ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा दवा का छिड़काव, बीमारियों का खतरा पनप रहे मच्छर.

The spread of medicine is not occurring in rural areas, posing a risk of diseases spreading, particularly the proliferation of mosquitoes.

Sahara Samachaar; Mosquito Causes Disease;

Special Correspondent.
कटनी । मच्छर के काटने से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होती है लोगों को चाहिए कि अपने आसपास साफ सफाई की व्यवस्था रखें स्वास्थ्य विभाग भी इस पर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है ग्रामीण बताते हैं कि बहुत पहले दवा का छिड़काव किया जाता था नालियों में नरदो लेकिन अब खाना पूर्ति की जाती है एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है। अतः घर में पाये जाने वाले समस्त कन्टेनर जैसे कूलर टंकी, पानी टंकी, टायर, गमले के नीचे की प्लेट, नारियल के खोल, मटका, पक्षियो को पानी पिलाने वाला पात्र, मनी प्लान्ट की बाटल, डिस्पोजल ग्लास, कप, दीवाली के दिये, व अन्य टूटे फुटे पात्र, जिनमें पानी भर सकता है। इनको सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करे।

डेंगू से प्रभावित होने पर डॉक्टर की सलाह पर पूर्णतः आराम करे, मच्छर दानी लगाकर सोये, व पेय पदार्थों का सेवन करे व आवश्यकता पड़ने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में संपर्क करने की अपील की गई है।
ग्रामीण बताते हैं कि दवा का छिड़काव ग्रामीण क्षेत्र में बहुत जरूरी है लेकिन इसमें कोताही बरती जा रही है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *