खनन के बदले कुर्की! मऊगंज कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश.


Confiscation in Exchange for Mining! Mauganj Collector Orders Stern Action.
Special Correspondent, Mauganj, MP Samwad.
Mauganj administration cracks down on illegal mining as Collector orders the seizure of assets worth ₹3.32 crore from accused Sushil Patel. The action follows a viral video and previous fines. Patel is charged with threatening a sarpanch and unauthorized extraction and storage of minerals at multiple illegal sites.
MP संवाद, मऊगंज जिले में अवैध खनन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने खनिज माफिया सुशील पटेल पर शिकंजा कस दिया है। गोपला गांव निवासी आरोपी पर ₹3 करोड़ 32 हजार रुपये की भारी-भरकम वसूली का आदेश जारी हुआ है।
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने हनुमना तहसीलदार मणिराज बागरी को निर्देश दिए हैं कि आरोपी की चल और अचल संपत्तियों को तत्काल चिह्नित कर वसूली की कार्रवाई शुरू की जाए।
क्या है पूरा मामला?
हमारी खबर के प्रकाशन के बाद, तत्कालीन कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आरोपी पर ₹1.5 करोड़ का जुर्माना लगाया था। तय समय सीमा में राशि जमा न करने के चलते यह जुर्माना बढ़कर ₹3 करोड़ 32 हजार हो गया है। अब प्रशासन ने आरोपी की संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दे दिया है।
धमकी का वीडियो हुआ था वायरल
बताया जा रहा है कि आरोपी ने अवैध खनन को लेकर सरपंच को धमकाया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसी आधार पर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
खनन रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति ने गोपला गांव का निरीक्षण किया, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपी ने बिना अनुमति फर्शी पत्थर, बोल्डर सहित अन्य खनिजों का अवैध उत्खनन किया और नए खनन स्थल भी खोले। साथ ही, पुराने खनन क्षेत्रों में खनिजों का भंडारण भी अवैध तरीके से किया गया।
कलेक्टर की चेतावनी
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सख्त लहजे में कहा कि,
“जिले में अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।”