cropped-mp-samwad-1.png

मऊगंज हत्याकांड से सनसनी, पुलिस का सख्त ऐलान – अपराधी नहीं बचेंगे!

0

After the brutal murder of a police officer and another person in Mauganj’s Gadra village, authorities launched a major operation, arresting 20 suspects and deploying heavy security.

Police deployed in Mauganj after a double murder, with officers conducting arrests and securing the village.

Mauganj murder case: Police intensify search operations, 20 arrested in Gadra village crackdown.

Mauganj Murder Case Shocks the Region, Police’s Stern Warning – No Criminal Will Be Spared!

Special Correspondent, Mauganj, MP Samwad.

Mauganj double murder case sparks outrage! A police officer and another person were killed in Gadra village. Police launched a massive crackdown, arresting 20 suspects. Heavy security deployed, and authorities ensure swift justice. The village remains tense as police continue raids to nab fugitives.

मऊगंज जिले के ग्राम गड़रा में पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिनों हुई इस हिंसक वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घर-घर तलाशी अभियान चलाकर संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

रविवार की रात गड़रा गांव में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ, जिसमें एक जवान की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्य आरोपी और दर्ज मामले

गिरफ्तार आरोपियों में निशा कोल, प्रेमवती कोल, बृजलाल कोल, विनोद कोल, अंशु कोल और रमेश साहू शामिल हैं। इन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 103(1), 127(2), 132, 296, 115(2), 351(3), 109, 191(2), 191(3), 190, 121(2) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गांव में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस का सख्त रुख

गड़रा गांव में हुई इस हिंसा के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस का सख्त संदेश – अपराधियों को नहीं मिलेगी राहत

पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.