हाईकोर्ट चौराहे पर आग: वकीलों ने पुलिस प्रशासन को घेरा, शहर ठप!”
A massive fire at High Court Chowk led to lawyer protests, city paralysis, and infrastructure damage. Emergency services are on-site. Stay informed with live updates.
Chaotic scene at High Court Chowk as emergency services manage the massive fire while lawyers protest nearby.
Fire at High Court Chowk: Lawyers Surround Police Administration, City Paralyzed!
Correspondent, Indore, MP Samwad.
Massive fire erupts at High Court Chowk; lawyers protest, surrounding police administration. City paralyzed as tensions escalate. Authorities struggle to manage chaos. Infrastructure damage reported. Emergency services on-site. Public urged to avoid the area. Investigations underway. Stay updated for developments.
मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है। यहाँ वकीलों ने सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया और दो घंटे तक गुंडागर्दी करते रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी निशाना बनाया गया। वहीं, हाईकोर्ट चौराहे पर चक्का जाम के कारण शहर में यातायात ठप रहा, जिससे लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। यह घटना परदेशीपुरा पुलिस द्वारा होली के दिन एक वकील के खिलाफ दर्ज प्रकरण के विरोध में हुई। विरोध के दौरान डीसीपी आनंद यादव की गाड़ी रोकी गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ वकीलों का गुस्सा साफ देखा गया।
गौरतलब है कि परदेशीपुरा थाने पर वकीलों के घेराव के दौरान थाना प्रभारी की पिटाई की गई, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इसके विरोध में उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, जिला न्यायालय अभिभाषक संघ, परदेशीपुरा जैन समाज, सकल दिगंबर जैन समाज और परदेशीपुरा रहवासी संघ ने हाई कोर्ट चौराहे पर चक्का जाम जारी रखने की घोषणा की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक पुलिस कमिश्नर उनके सामने माफी नहीं माँगते और आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।