

Rampant corruption in village panchayats continues unchecked as officials remain unaware of the situation
Massive corruption in village panchayats, officials remain unaware.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
दमोंह/ दमोह जिले की लगभग सभी विकास खंड अंतर्गत आने वाली पंचायतों मैं हो रहा है भ्रष्टाचार रोज अखबारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ खबरें प्रकाशित होने के बावजूद संबंधित अधिकारी कर्मचारी आखिर क्यों है बेखबर
ताजा मामला दमोह जिले की पथरिया जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नेगुवा का है जहां पर ग्राम पंचायत से मनरेगा के तहत एक पर्कुलेशन टैंक का निर्माण गोरिया कॉलोनी में रोड के बाजू से खुदवाया गया इस टैंक को जेसीबी मशीन के द्वारा अनुमानित समय 1 घंटे से 2 घंटे या फिर ज्यादा से ज्यादा 50000 की लागत से कार्य को पूरा किया गया और इस कार्य की अनुमानित राशि 6 लाख 21594 निकल गई और फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम मास्टर डाल दिए गए और राशि भी निकल गई तो आप सोच सकते हैं की जो मंजूरों को हकीकत में पैसा मिलना था वह उनको नहीं मिला अपने घर परिवार व फेवर वालों के नाम ही मास्टर डाल दिए गए जिले की यह एक पहले पंचायत नहीं है लगभग सभी पंचायत में ऐसा खेल खेला जा रहा है।