

Barhi Police Station: Ensuring law and order in the region
Marijuana Seized from Two Individuals Near Ubra, Action Taken by Barhi Police.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही , कुदरी मोड उबरा के पास उचेहरा सतना के रहने वाले दो व्यक्तियों के कब्जें से पकडा गया गांजा जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है
इसी तारतम्य मे थाना बरही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना मिली की बिना नम्बर की एक काले रंग की टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाईकिल से अमृतलाल लोधी व सतीश पटेल दोनो निवासी कोरवारा थाना उचेहरा जिला सतना के बरही से होते हुए बदेरा मैहर तरफ गांजा ले जाने की फिराक मे है सूचना पर बरही पुलिस के द्वारा उबरा कुदरी मोड़ पर घेराबंदी की जाकर जो मुखबिर के बताए अनुसार एक काले रंग की बिना नम्बर की टी.व्ही.एस राईडर मोटरसाईकिल जिसमे मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया व नाम पता पूछने पर मोटरसाईकिल चला रहा व्यक्ति अपना नाम सतीश पटेल तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम अमृतलाल लोधी बताया दोनों की तलाशी ली गई जो दोनों व्यक्ति अपनी जैकेट के अंदर एक एक किलो के गांजे के पैकेट छुपाए रखे हुए मिले जो गांजा 02 किलो 14 ग्राम कीमती करीबन 25000 रूपए एवं मोटर साइकिल कीमती करीबन 1 लाख 35 हजार रुपए एवं उनके दो मोबाइल कीमती करीबन 20000 रूपए इस प्रकार कुल मशरूका 180000 रूपए जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिसे माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।