logo mp

मनरेगा योजना में धांधली! मजदूरों के हक पर जेसीबी से चला बुलडोजर.

0

मनरेगा योजना का उद्देश्य मजदूरों को रोजगार देना है, लेकिन कटनी में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों से काम कराया जा रहा है। प्रशासन क्या करेगा?

कटनी में मनरेगा योजना में गड़बड़ी, मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों से खुदाई!

मनरेगा योजना में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों से काम लिए जाने का मामला उजागर!

Scam in MGNREGA! Bulldozer Runs Over Workers’ Rights with JCB.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

कटनी। शासन की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना का उद्देश्य गरीब मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें और पलायन न करें। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में रोजगार सृजन के कार्य चल रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारी और कर्मचारी इसके नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ग्राम पंचायत जमुनिया में मनरेगा घोटाला?
रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमुनिया में मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन मौके पर मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों से खुदाई करवाई जा रही है। मजदूरों का हक छीनकर अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि अपने निजी लाभ के लिए मशीनों का उपयोग कर रहे हैं।

कटनी घोटाला

30 मजदूरों की फर्जी हाजिरी!
मस्टर रोल में 30 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गई, लेकिन मौके पर कुछ ही मजदूर दिखे, जो सिर्फ जेसीबी से निकाली गई मिट्टी फेंकने का काम कर रहे थे। यह साफ तौर पर मजदूरों के अधिकारों का हनन और सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग है।

मनरेगा अधिकारी ने क्या कहा?
जब मनरेगा एपीओ भागीरथ पटेल से इस संबंध में बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि—
“मनरेगा योजना में जेसीबी जैसी मशीनों से काम कराना नियमों के खिलाफ है। यदि ऐसा कहीं हो रहा है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

क्या होगी कार्रवाई?
अब सवाल यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाएगा? क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह फाइलों में ही दब जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.