logo mp

मंडला पुलिस का साइबर जागरूकता रथ: सुरक्षा की नई पहल.

0
मंडला पुलिस का साइबर जागरूकता रथ साइबर सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए निकला।

मंडला पुलिस का साइबर जागरूकता रथ डिजिटल सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संदेश देता हुआ।

Mandla Police’s Cyber Awareness Chariot: A New Initiative for Security.

Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.

मंडला: साइबर अपराधों से बचाव को लेकर मंडला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सायबर जागरूकता अभियान अब जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँच रहा है। इसी क्रम में आज सायबर जागरूकता रथ थाना महाराजपुर पहुँचा, जहाँ थाना प्रभारी निरीक्षक ममता परस्ते और महिला थाना प्रभारी मंडला द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसे आगे रवाना किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, बैंकिंग फ्रॉड और अन्य डिजिटल अपराधों से बचाव की जानकारी प्रदान करना है। जागरूकता रथ के माध्यम से महाराजपुर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ पुलिस अधिकारियों ने आम जनता को सुरक्षित डिजिटल लेन-देन और साइबर अपराध से बचने के उपायों की जानकारी दी।

इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अज्ञात नंबर से आए कॉल या मैसेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में संपर्क करें।

मंडला पुलिस का यह प्रयास साइबर सुरक्षा के प्रति नागरिकों को सतर्क करने और डिजिटल जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.