cropped-mp-samwad-1.png

मकर संक्रांति पर बिलहरी के गया कुंड और बहोरीबंद के रूपनाथ में श्रद्धा का उमड़ा सैलाब.

0

Devotees gathered in large numbers at Gaya Kund in Bilhari and Roopnath in Bahoriband to celebrate Makar Sankranti.

Devotees gathered at Gaya Kund in Bilhari and Roopnath in Bahoriband during the Makar Sankranti festival.

Devotees flock to Gaya Kund in Bilhari and Roopnath in Bahoriband to celebrate the auspicious occasion of Makar Sankranti.

On Makar Sankranti, a huge gathering of devotees at Gaya Kund in Bilhari and Roopnath in Bahoriband.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कई जगह मेले लगते हैं इन दिनों बिलहरी में भी मेला लगा हुआ है जो एक प्रसिद्ध मेला है बिलहरी नगरी जो राजा कर्ण की नगरी कहलाती है और इसका पुराना इतिहास भी है गया कुंड के पास वर्षों से मेला लग रहा है जहां पर कई प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं और ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है पंचायत के द्वारा इंतजाम भी किए जाते हैं
बिलहरी मेले में उमड़ी भीड़
ठंड के मौसम मैं भी मेला आने वालों की भीड़ लगी हुई है जिससे बिलहरी के पान भी काफी प्रसिद्ध माने जाते हैं बिलहरी नगरी जो ऐतिहासिक नगरी कहलाती है जिसे पुष्पावती नगरी भी कहा जाता है यहां पर कई प्रकार के खंडहर भी हैं महल हैं बावडिया भी है और प्रसिद्ध लक्ष्मण सागर भी यहीं पर है
बहोरीबंद के रूपनाथ में भी उम्रडा श्रद्धा का सैलाब
जिले के सबसे बड़े मेलो मैं शुमार रुपनाथ मेला मकर संक्रांति से शुरू हो गया है! जैसे जैसे मेला बढ़ रहा, भारी भीड़ मेले मैं उमड़ रही है! विभिन्न प्रांतो से व्यापारी यहाँ आकर अपना व्यवसाय कर रहे है! ग्राम पंचायत द्वारा लगाए जाने वाले मेले मैं व्यवस्था के इंतजाम भी ग्राम पंचायत के द्वारा पुख्ता किये गए है! 10 दिवसीय मेले मैं जहाँ लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के हवाई झूले लगाए गए है! वहीं ड्रेगन झूला, मिकी माउस, जमपिंग जपाक सहित अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों से बडो के लिए आकर्षण का केंद्र बने है! बड़े व्यापारियों मैं कपड़ा व्यवसाय, फर्नीचर, बर्तन व्यापारियों द्वारा आकर्षक आइटमों की प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र खोला गया है। गौरतलब है कि रुपनाथ मेला की शुरुआत 14 जनवरी से हुई थी, जो 20 जनवरी तक चलेगा ! रुपनाथ मेला देखने आने वाले लोग पहले भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर सुख -समृद्धि की कामना कर रहे है फिर मेले का आनंद लें रहे है! रुपनाथ मेला को लेकर वर्ष भर लोगों को थे इंतजार रहता है! मेले मैं शादी-विवाह एवं बड़े कार्यक्रमों के लिए क्षेत्रीय जनो द्वारा खरीददारी की जाती है!

ग्राम पंचायत ने किए इंतजाम-

मेले मैं दुकानदारों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पंचायत द्वारा इंतजाम किए गए। महिलाएं, पुरूष, बच्चे, बुजूर्ग सभी लोग मेले में खरीदी के लिए पहुंच रहे है ओर हवाई झूला, ड्रेगन झूला का आनंद लें रहे है! मेला मैं किसी भी प्रकार अव्यवस्था न हो साथ ही किसी भी वाद विवाद उतपन्न न हो इसके लिए मेला की निगरानी कड़ाई से की जा रही व पुलिस की सहायता भी ली गईं। इस दौरान तहसीलदार गौरव पांडे, सरपंच नरेंद्र सैनी उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.