56.5 लाख के डोडाचूरा और 57 लाख के ट्राले समेत बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ जब्त किए.
Police seized illegal narcotics worth ₹56.5 lakh and a trailer valued at ₹57 lakh in a major crackdown, demonstrating efforts to tackle illegal activities.
Major crackdown: Police seize ₹56.5 lakh worth of narcotics and a ₹57 lakh trailer
Major crackdown: Police seize illegal narcotics worth ₹56.5 lakh and a trailer worth ₹57 lakh.
थाना बिछिया पुलिस ने 56 लाख 50000 रुपए कीमती 28.25 क्वींटल डोडा चूरा किया जब्त, जब्त मादक पदार्थ एवं ट्रक की कीमत 1 करोड़ 13 लाख रूपयें
Special Correspondent, Mandla, MP Samwad.
जिले में पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं जिले में अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कर्यवाई जारी है।
दिनांक 07 जनवरी 2025 को डायल 100 वाहन को सूचना प्राप्त हुई की सिझोरा की तरफ से बिछिया की ओर आने वाले ट्राला में पीछे रखे माल में लगी हैं। डायल 100 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त ट्राला रोकने की कोशिश की गयी किन्तु ट्राला नहीं रुकने पर थाना में इसकी सूचना दी गई। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा ट्राला को एनएच 30 एसबीआई एटीएम के सामने बिछिया मे रोका गया व फायरब्रिगेड की मदद से आग आग बुझाने गयी। इसी बीच ट्राला का ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस टीम द्वारा ट्राला को थाने पर लाकर ट्राला पर रखे माल को चेक करने पर ट्राला में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा होना पाया गया। मौके के हालात से वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया जाकर एसडीओपी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना बिछिया पुलिस टीम द्वारा ट्राला मे भरे डोडा चूरा को प्लास्टिक की बोरियों पर भरकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 56 लाख 50 हजार कीमती 28 क्विंटल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व घटना में प्रयुक्त अशोक लिलेंड कंपनी का ट्राला ट्रक 57 लाख कीमती कुल 1 करोड़ 13 लाख 50 हजार का मसरूका पुलिस ने जब्त कर थाना बिछिया में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 06/2025 में वाहन क्रमांक RJ50GB1539 के चालक के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले में जब्त माल व वाहन के संबंध जानकारी प्राप्त कर उक्त तस्करी में संलिप्त आरोपियों के पड़ताल की जा रहीं है।
जप्त की गई कुल संपत्ति:- अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 28 क्विंटल 25 किलो ग्राम , ट्राला क्रमांक Rj50GB1539 कुल जप्त मसरूका की कीमत एक करोड़ 13 लाख 50 रुपये
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका:-
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया के निर्देशन में निरी.धर्मेंद्र सिंह धुर्वे थाना प्रभारी बिछिया ,उप निरी. जगदीश पन्द्रे, सउनि.धनपाल, उपेंद्र, प्र.आर. गणेश मरावी, शरद, आरक्षक अरविंद बर्मन, हेमंत, शिवा,सुनीराम, किशन, गजरूप, बारनू मरकाम, सुलोचना, महेंद्र सिरसाम, महेंद्र, नवीन उइके, रजनीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
Noodlemagazine Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.