cropped-mp-samwad-1.png

थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा की शराब के निर्माण पर कार्रवायी

0

Maharajpur police station took action against the manufacture of liquor.

  • दो आरोपियों से 90 लीटर कच्ची शराब जब्त एवं 190 डिब्बे में रखी लगभग 3000 किलो महुआ लाहान नष्ट
  • थाना महाराजपुर पुलिस ने लगभग 1.50 लाख की महूआ लहान नष्ट एवं कच्ची शराब किया जब्त

थाना महाराजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मानादेही के नर्मदा नदी के किनारे कुछ लोग अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिये बनाने एवं प्लास्टिक के डिब्बो मे महुआ का लाहन बडी़ मात्रा मे रखे हुये है। उक्त सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक ममता परस्ते द्वारा थाना महाराजपुर से टीम को सूचना को वेरिफाई करने हेतु भजे गये टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की रेड के दौरान नर्मदा नदी के किनारे आरोपी अमर लाल उर्फ मिनकू उईके पिता रामा उईके उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम मानादेही थाना महाराजपुर से 03 नग प्लास्टिक की सफेद केन 15-15 लीटर की एवं एक सफेद कलर की बोरी में 05-05 लीटर की 03 जरिकेन तथा एक सफेद नीले पीले रंग के थैला में हरे कलर की 5-5 लीटर की जरिकेन 02 नग की रखे मिला जिसमें सभी में हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब करीबन 70 लीटर कीमती 10500/- रुपये की भरी हुई मिली जो बिक्री करने मे फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकडा समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। तथा नर्मदा किनारे दुरुगघाट में आरोपी अंकित पिता देवी सिंह मलगाम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मानादेही के कब्जे से 15 लीटर के सफेद रंग के 190 नग डिब्बे जिनमे 2850 लीटर महुआ लाहन से भरे मिले जिसकी अनुमानित कीमत 1,42,000 रूपये का तथा हरे रंग की 05-05 लीटर की 04 जरिकेन में 20 लीटर कच्ची शराब भरी मिली जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियो के विरुध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट व धारा 34ए, एफ आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विशेष भूमिका – उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक ममता परस्ते के नेतृत्व में की गयी जिसमें उपनिरी. कुँवर बिसेन, उनि. भूपेन्द्र अहिरवार, उनि. जीतेन्द्र यादव, उनि. योगेन्द्र चौहान, सुनील अनिल बिसेन, प्र.आर. रोशन नेगी, विक्रम गौठरिया, संजय बाजपेयी, आर, प्रियांश, शिवा सेमिनर, तोप सिंह सल्लम, मनोहर धुर्वे अन्य स्टाफ भी शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.