शुष्क दिवस पर भी शराब की बिक्री! मगरोन पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.
Magron police, acting on a tip, raided Bundeli Dhaba, confiscating 56 liters of illegal liquor and arresting the accused under the Excise Act.
Police seize 56 liters of illegal liquor from a roadside Dhaba in Damoh
Liquor Sale Even on Dry Day! Magron Police Took Major Action.
Sone Singh Thakur, Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
On a dry day, Magron police raided Bundeli Dhaba, seizing 56 liters of illegal liquor. The operation was based on a tip from Bhagwati Manav Kalyan Sangathan. The police arrested the accused and registered a case under the Excise Act, reinforcing strict action against illegal liquor trade in Damoh.
दमोह। मगरोन थाना क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों की सूचना पर मगरोन पुलिस द्वारा बुंदेली ढाबे पर छापा मारा गया। यह ढाबा संचालक देवेंद्र सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई में 56 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसके कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले।
बता दें कि होली के दिन दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया था, लेकिन मगरोन शराब दुकान से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित बुंदेली ढाबे पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। इस संबंध में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मगरोन पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। इस कार्यवाही में मगरोन थाना प्रभारी बृजलाल पटेल, संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तिलक सिंह, और पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में यह छापा मारा गया।
पुलिस ने मौके से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।