logo mp

लोकायुक्त पुलिस ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक प्रबंधक को 3500 कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

0

Lokayukta police arrested the Assistant Manager of the State Rural Livelihood Mission for taking a bribe of 3500 rupees.

शरद धानेश्वर
लालबर्रा
। लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत खोरों पर धड़पकड़ कार्यवाही समय समय पर कि जा रही हैं ताकि रिश्वत लेने वालों पर लगाम लग सके लेकिन इतनी कार्यवाही होने के बाद भी रिश्वत खोर रिश्वत लेने में पीछे नहीं हट रहे हैं जिससे उनके हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं, जानकारी अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शीतला माता स्वयं सहायता समूह बड़ी पनबिहरी (लालबर्रा) की महिलाओं के द्वारा चुनाव में कार्य कर रहे अधिकारियों के द्वारा चाय नाश्ता व भोजन करवाया गया था जिसका बिल 57हजार रूपए हुआ था उक्त राशि पास कराने के बदले राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक नरेंद्र कुमार सोनवाने के द्वारा शीतला माता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चार हजार रुपए की मांग कि गई थी लेकिन फिर 3500 रूपए में देने कि बात हुई वहीं महिला समूह के द्वारा 12 अक्टूबर को लोकायुक्त जबलपुर को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस कि टीम के द्वारा 2/11/2023 दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजे के आस-पास लालबर्रा में स्थित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यलय में आकर सहायक प्रबंधक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिए जैसे उक्त प्रकरण की जानकारी काम कर रहे अधिनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को लगी सब हैरान रह गए कार्यलय में सन्नाटा सा छा गया था सभी एक दूसरे को देख रहे थे रिश्वत वाली जानकारी आग की तरह लालबर्रा के शासकीय कार्यालयों में फैली प्रेस को जानकारी देते हुए रेखा प्रजापति निरीक्षक ने बताया कि उक्त कार्यरत समूह की महिलाओं के द्वारा कार्यालय में आकर सहायक प्रबंधक कि रिश्वत मांगे जाने कि शिकायत दर्ज करवाई गई थी शिकायत के आधार पर आज हम लोग कार्यालय पहुंचे जहां पर सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ नरेंद्र कुमार सोनवाने को 3500 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया जिसमें उनका हाथ धुलवाने पर हाथ से गुलाबी रंग निकल गया वहीं सहायक प्रबंधक के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह से शुरू में चार हजार रुपए की मांग कि गई थी लेकिन बाद में 3500 रूपए में वह माने थे सहित अन्य और बातें उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताई गई वहीं जब आवेदक महिला सदस्यों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिए वहीं उक्त कार्यवाही दौरान प्रमुख रूप से रेखा प्रजापति निरीक्षक,स्वनिल दास निरीक्षक लोकायुक्त,शिशीर पाण्डे उप निरीक्षक लोकायुक्त,विजय विष्ट आरक्षक, अमित मण्डल आरक्षक,पंकज तिवारी व जीत सिंह आरक्षक मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.