cropped-mp-samwad-1.png

प्रदेश में कर्ज, करप्शन और क्राइम चरम पर, लोकतंत्र का चीरहरण कर रही है भाजपा -जीतू पटवारी.

0

Jitu Patwari claims loans, corruption, and crime have reached alarming levels in the state, accusing the BJP of undermining democracy.

Jeetu Patwari with his supporters.

Jeetu Patwari seen with his supporters, addressing key issues and concerns.

Loans, corruption, and crime are at their peak in the state, and the BJP is undermining democracy – Jitu Patwari.

कांग्रेस ग्राम पंचायत कमेटी का गठन करेगी जिसकी शुरुआत बीना से होगी : जीतू पटवारी.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी आज कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने सागर जिले के बीना विधानसभा पहुंचे। श्री पटवारी के साथ अभा कांग्रेस के सचिव मप्र प्रभारी चंदन यादव भी उपस्थित थे।
स्थानीय सिंधी धर्मशाला में आयोजित विधानसभा स्तरीय ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर श्री पटवारी सहित अन्य नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया।
श्री पटवारी ने बीना विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा की स्थिति मदमस्त पागल हाथी की तरह हो चुकी है जो प्रदेश की शोषित वंचित और पीड़ित जनता को कुचलना का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्ज करप्शन और क्राइम चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि सागर जिले में मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच चोरी के माल के बंटवारे को लेकर चल रही जंग इस बात का प्रमाण है कि सरकार में हर स्तर पर लूट खसोट और भ्रष्टाचार मचा हुआ है। सागर में धार्मिक आधार पर चल रहे विवाद के लिए उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सभी धर्मों का संदेश आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा है। लेकिन भाजपा के लोग धर्म के आधार पर वैमनस्यता फैलाकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए। उन्होंने सागर के सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों से आपसी प्रेम सद्भाव और मिलजुल कर रहने की अपील की।
बीना विधायक निर्मला सप्रे को लेकर श्री पटवारी ने कहा कि उनकी विधायकी जाना तय है। भाजपा ने निर्मला सप्रे को कांग्रेस से भाजपा में लाकर लोकतंत्र का चीर हरण किया है। अब समय आ रहा है कि भाजपा रूपी कौरवों की सेना को आने वाले उपचुनाव में कांग्रेसजन पांडव बनकर उपचुनाव रूपी रण में धर्म युद्ध की तरह सबक सिखाएं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार विपक्ष के रूप में सत्ता पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी को कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से निभाते हुए भाजपा के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करें।
श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैग्रही ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कमेटियों का गठन करेगी जिसकी शुरुआत बीना से होगी जिसमें सभी वर्गों के लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारी मां है और पार्टी का सम्मान करना हमारा दायित्व है। भारतीय जनता पार्टी में लगी है किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय है, ना खाद है ना बीज है, पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। भाजपा जिन वादों को लेकर सरकार में आई वह एक भी वादा पूरा नहीं किया। किसानों से किया 2700 रुपए गेहूं के और 31 00 रुपए धान, 6000 सोयाबीन के वादे को सरकार भूल गई, महिलाओं को 3000 रुपए देने का वादा किया था लेकिन सरकार में आने के बाद भाजपा इन सब बातों को भूल गए और वह मदमस्त हाथी की तरह हो गई।
श्री पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी और कांग्रेस जातिगत जनगणना करना चाहती है लेकिन भाजपा इससे दूर भाग रही है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि जातिगत जनगणना के साथ-साथ आर्थिक सर्वे भी करना चाहिए ताकि गरीबी अमीरी का अंतर सामने आ सके। भाजपा केवल नफरत फैलाने और आपस में लड़ाने की राजनीति करती है। सभी धर्म एक ही बात कहते हैं कि दीन दुखियों की सेवा करो मानवता रखो, गरीबों की पहले सोचो, मिलजुल कर रहो, प्रेम और भाईचारे के साथ रहो।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह ने भी इस दौरान मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारीयों की भी बैठक ली। इस दौरान सम्मेलन स्थल पहुंचने के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं के हुजूम ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।
कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव मध्य प्रदेश के सह प्रभारी चंदन यादव सहित अन्य कांग्रेसजनों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सागर लोकसभा प्रत्याषी गुडडू राजा बुंदेला, कुणाल चौधरी, घनश्याम सिंह, आनंद अहिरवार, मनोज कपूर, प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी, मुकुल पुरोहित, सुनील जैन, सुरेन्द्र सुहाने, संदीप सबलोक, तरवर सिंह लोधी, अमित रामजी दुबे, श्रीमती रेखा चौधरी, वीरसिंह यादव, अभिषेक वीरेन्द्र गौर, जगदीष यादव, विकास शर्मा, हीरालाल चौधरी, मनोज पंवार, प्रहलाद पटेल, पी नायक, त्रिलोकीनाथ कटारे, षरद पुरोहित, विवेक मिश्रा, अजय दातरे, राजाराम अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.