logo mp

मुख्यमंत्री के आदेश की अनदेखी? मंदिर के पास शराब दुकान खोलने की योजना पर उठे सवाल.

0

Residents of Deori, Raisen, strongly oppose a liquor shop near Radhe Krishna Temple, urging authorities to enforce CM Mohan Yadav’s ban.”

Residents of Deori, Raisen, protesting against the proposed liquor shop near Radhe Krishna Temple, demanding action from authorities.

Locals in Deori protest against a liquor shop near Radhe Krishna Temple, citing concerns over safety, faith, and law violations."

Neglect of the Chief Minister’s orders? Questions raised over the plan to open a liquor shop near the temple.

Rajneesh Kumar Kaurav, Special Correspondent, Raisen, MP Samwad.

Residents of Deori, Raisen, strongly oppose the opening of a liquor shop near Radhe Krishna Temple. Ward members and locals submitted a memorandum to the Tehsildar and urged Minister Narendra Shivaji Patel to intervene. This move violates CM Mohan Yadav’s directive banning liquor sales near religious places.

रायसेन जिले के देवरी में वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 13 के पार्षदों, राधे कृष्ण मंदिर समिति और वार्डवासियों ने एकजुट होकर तहसीलदार को कलेक्टर रायसेन के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि श्री राधे कृष्ण मंदिर के सामने शराब की दुकान न खोली जाए।

स्थानीय कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को भी वार्डवासियों ने पत्र सौंपकर आग्रह किया कि नेशनल हाईवे-45 पर स्थित राधे कृष्ण मंदिर के सामने शराब की दुकान न खोली जाए।

वार्डवासियों की आपत्ति और तर्क

वार्डवासियों और पार्षदों का कहना है कि मंदिर के सामने शराब दुकान खुलने से क्षेत्र का वातावरण दूषित होगा, जिससे अपराध और गलत गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

  • मंदिर परिसर की स्वच्छता पर असर – शराबी मंदिर परिसर में गंदगी फैला सकते हैं।
  • महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को खतरा – ‘लाड़ली बहनें’ और अन्य महिलाएं पूजा-अर्चना के दौरान असुरक्षित महसूस कर सकती हैं।
  • आस्था और भक्ति पर प्रभाव – मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को असुविधा होगी।

मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के धार्मिक स्थलों और नगरों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। उनके अनुसार, मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानें संचालित नहीं होनी चाहिए।

लेकिन देवरी में राधे कृष्ण मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोले जाने की योजना है, जो सरकारी आदेशों के विपरीत प्रतीत होता है।

जनता की मांग

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मंदिर के सामने शराब दुकान खोलने के फैसले को तुरंत रद्द किया जाए। इस संबंध में वार्डवासियों का विरोध लगातार जारी है, और यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.