शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग के गठजोड़ से बर्बाद हो रहा युवा – प्रशासन चुप.
Ground report: How liquor mafia-political nexus is devastating Katni’s villages. Full story at mpsamwad.com
Katni villagers stage protest against liquor mafia-Excise department nexus destroying youth
Youth Being Ruined by Liquor Contractor and Excise Department Nexus Administration Silent.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी में शराब माफिया और आबकारी विभाग का खतरनाक गठजोड़! अवैध दुकानों से युवा बर्बाद, ग्रामीणों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम। क्या प्रशासन करेगा कार्रवाई?
SHOCKING NEXUS EXPOSED! Liquor contractors collude with Excise Dept in Katni, destroying youth through illegal shops. Villagers protest, give 48-hr ultimatum. Will administration act?
MP संवाद, कटनी। नशामुक्ति की सरकारी घोषणाओं और जमीनी हकीकत के बीच की खाई एक बार फिर उजागर हुई है। कटनी के देवरा खुर्द, जुहला बाईपास समेत 6 गांवों के ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार शुभम जायसवाल और आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अवैध शराब पंचायतों (पैकारियों) से पूरा इलाका नशे की गिरफ्त में है।
ग्रामीणों की मुख्य शिकायतें:
- अवैध पैकारियों से युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार।
- नशेड़ियों द्वारा महिलाओं को परेशान करना, सार्वजनिक अशांति।
- आबकारी अधिकारियों की मूक सहमति का आरोप।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन और दी 48 घंटे की अल्टीमेटम – “यदि अवैध शराब अड्डे नहीं बंद हुए, तो चक्का जाम व अनशन शुरू होगा।”