logo mp

गड्ढों में दबी ज़िंदगी: लालबर्रा-कंजई हाईवे बना मौत का रास्ता.

0
Pothole Filled Road mpsamwad.com

Life Trapped in Potholes: Lalbarra-Kanjai Highway Turns into a Death Route.

Sharad Dhaneshwar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.

The Lalbarra-Kanjai Highway has turned into a death trap due to deep potholes and lack of maintenance. Despite over 100 accidents and regular toll collection, authorities remain silent. Locals demand urgent repairs as this MIRAT-designated road continues to endanger lives daily.

MP संवाद, बालाघाट, लालबर्रा। बालाघाट और सिवनी को जोड़ने वाला लालबर्रा-कंजई हाईवे अब हादसों की सड़क बनता जा रहा है। सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि जगह-जगह जानलेवा गड्ढे उभर आए हैं। बारिश के दौरान ये गड्ढे और खतरनाक हो जाते हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को संतुलन खोने से दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

अब तक इस मार्ग पर 100 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। सिर्फ लालबर्रा थाना क्षेत्र में ही इससे संबंधित 24 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों की खामोशी और लापरवाही लोगों की जान जोखिम में डाल रही है।

MIRAT के नाम पर दिखावा, मरम्मत सिर्फ औपचारिकता

हैरानी की बात यह है कि यह मार्ग MIRAT (Minimum Investment Road Asset Trust) योजना के तहत आता है, लेकिन सड़क सुधार कार्य केवल दिखावे तक सीमित है। कहीं गड्ढों पर आधा-अधूरा पैचवर्क किया जा रहा है, तो कहीं मिट्टी डालकर गड्ढों को छिपाने का प्रयास हो रहा है।

टोल टैक्स वसूली चालू, सुविधा नदारद

इस हाईवे पर दो जगहों पर टोल टैक्स बैरियर लगे हुए हैं, जहां से गुजरने वाले कमर्शियल वाहनों से ₹75 से ₹300 तक की वसूली की जा रही है। लेकिन न तो सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, न ही नियमित रख-रखाव की कोई व्यवस्था।

स्थानीयों में गुस्सा, शिकायतों पर कार्रवाई नहीं

स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। नागरिकों का कहना है कि सरकार एक ओर सड़क सुरक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसी जानलेवा सड़कें जनता के हवाले कर दी गई हैं।

यदि समय रहते स्थायी मरम्मत कार्य नहीं शुरू हुआ, तो यह हाईवे किसी भी दिन भीषण हादसे का कारण बन सकता है। ज़रूरत है कि विभाग गंभीरता दिखाए और सड़क की तत्काल मरम्मत कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.