logo mp

लाड़ली बहना योजना में बड़ा झटका: नए पंजीयन नहीं, ₹3000 पर सस्पेंस!

0

MP government clarifies Ladli Behna Yojana update: No new beneficiaries, ₹3000 hike not approved yet. Concerns rise among applicants.

Ladli Behna Yojana update: No new registrations, ₹3000 increase uncertain.

Ladli Behna Yojana: Government clarifies no new registrations and no proposal for ₹3000 hike.

Big Setback in Ladli Behna Yojana: No New Registrations, ₹3000 Still in Suspense!

Source:NDTV MPCG. Edited by MP Samwad.

The Madhya Pradesh government clarified there is no active proposal to increase Ladli Behna Yojana benefits to ₹3000. Additionally, new registrations are currently not being accepted. Minister Nirmala Bhuria confirmed in the assembly that the scheme is not a fundamental right, raising concerns among waiting applicants.

मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी और चुनावी गेमचेंजर लाड़ली बहना योजना को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार लगातार यह दावा करती आ रही थी कि योजना की राशि ₹3,000 प्रति माह तक बढ़ाई जाएगी, लेकिन महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल पर लिखित जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि विभाग स्तर पर इस संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है

नई लाभार्थियों के लिए पंजीयन नहीं होगा

मंत्री ने यह भी बताया कि फिलहाल नए हितग्राहियों को योजना में जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है, यानी नई लाड़ली बहनों का नामांकन फिलहाल नहीं होगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि योजना का हित लाभ किसी भी महिला का मौलिक अधिकार नहीं है

विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवालों पर सरकार का जवाब

विधानसभा में प्रताप ग्रेवाल के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मो. शिवराज सिंह चौहान ने 10 फरवरी 2025 को देवास में योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस पर विभागीय स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

वहीं, कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय के प्रश्न के उत्तर में बताया गया कि अब तक 15,748 लाड़ली बहनों की मृत्यु हो चुकी है और 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाली 3,19,911 महिलाएं योजना से बाहर हो गई हैं।

सितंबर 2023 से फरवरी 2025 के बीच:

  • 21 से 35 वर्ष की लाभार्थियों की संख्या 59.12 लाख से घटकर 58.87 लाख हो गई।
  • 36 से 50 वर्ष की लाभार्थियों की संख्या 53.75 लाख से घटकर 53.43 लाख हो गई।

योजना के मूल्यांकन पर उठे सवाल

सरकार के आदेश के अनुसार, हर 6 माह में योजना का मूल्यांकन किया जाना था, लेकिन 18 माह बीतने के बाद भी मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई

सरकार की स्थिति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की 20 लाख पात्र महिलाएं पंजीयन के इंतजार में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा,
“क्या सरकार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वह लाड़ली बहनों को लाभ नहीं दे पा रही? सरकार लगातार कर्ज पर कर्ज ले रही है!”

कोई योजना बंद नहीं होगी: सरकार

NDTV को दिए गए बयान में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि राज्य की कोई भी योजना बंद नहीं होगी और न ही किसी योजना की राशि में कटौती की जाएगी। वहीं, मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि सरकार अपने वादे पर कायम रहेगी

लाड़ली बहनों को अन्य योजनाओं से जोड़ा जाएगा

राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.