cropped-mp-samwad-1.png

अगर आपने KYC के लिए कार्ड दिया है, तो हो जाइए सावधान!

0

KYC fraud awareness image showing risk of sharing card for verification. Used in scam alerts on mpsamwad.com.

Person handing debit card for KYC verification with warning text – KYC fraud alert in India

Beware of KYC frauds! Never share your card details with unknown agents – mpsamwad.com

If you have given your card for KYC, then be careful!

Shobhit Chaturvedi, Cyber Expert, Bhopal, MP Samwad.

Beware! Sharing your card for KYC may put your bank account at risk. Fraudsters are using KYC scams to steal sensitive data. Stay alert, don’t fall prey to fake agents. Protect your identity and finances by verifying official sources only.

MP संवाद, उज्जैन। मध्यप्रदेश साइबर सेल ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने बिना OTP या किसी ऐप को इंस्टॉल किए दर्जनों लोगों के क्रेडिट कार्ड से 10 लाख रुपये तक की ठगी की। हैरानी की बात यह है कि पीड़ितों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी ने OTT प्लेटफॉर्म पर क्राइम मूवी देखकर यह तरीका सीखा था।

कैसे हुई ठगी?

राज्य साइबर सेल की पुलिस अधीक्षक सव्यसांची सर्राफ ने बताया कि बजाज फिनसर्व के अधिकारी सौरभ धाकड़ ने शिकायत की थी कि उनके यहाँ RBL क्रेडिट कार्ड धारकों के खातों से बिना किसी OTP या रिमोट ऐप के अवैध लेनदेन हो रहे हैं। जांच में पता चला कि बजाज RBL क्रेडिट कार्ड की KYC करने वाला कर्मचारी यांशु शर्मा (शास्त्री नगर निवासी) इसका मास्टरमाइंड था।

क्या था पूरा गेम?

  • आरोपी यांशु ने KYC प्रक्रिया के दौरान लोगों से उनका क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन ले लिया।
  • इस दौरान वह कार्ड नंबर, CVV, एक्सपायरी डेट और OTP चुपके से नोट कर लेता था।
  • फिर कार्ड की लिमिट के अनुसार पैसे निकाल लेता था, जबकि कार्ड धारकों को पता ही नहीं चलता था।

किन-किन को बनाया शिकार?

यांशु ने अगस्त से दिसंबर 2023 के बीच:
✔️ एएसआई, बीज निगम के अधिकारी
✔️ पॉलिटेक्निक कॉलेज के इंस्ट्रक्टर
✔️ हॉस्पिटल कर्मचारी, दुकानदार
✔️ ईंट भट्टे के मजदूर, ड्राइवर तक को निशाना बनाया

कैसे बचें ऐसी ठगी से?

  • कभी भी अपना क्रेडिट/डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन किसी अजनबी को न दें।
  • OTP, CVV या कार्ड डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।
  • रिमोट ऐप्स (AnyDesk, TeamViewer) किसी के कहने पर इंस्टॉल न करें।
  • अगर कोई फर्जी कॉल करके खुद को बैंक अधिकारी बताए, तो सतर्क हो जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.