

Narsinghpur's Angel Pratap Singh wins gold in Khelo India Women's Tournament, making the district proud
Narsinghpur’s Daughter Shines, Wins Gold Medal in Khelo India.
Rajneesh Kumar Kaurav, Special Correspondent, Narsinghpur/Bhopal, MP Samwad.
Angel Pratap Singh from Narsinghpur won a gold medal at the Khelo India Women’s Tournament in Vidisha. Competing under new World Taekwondo rules, she showcased exceptional talent. Coach Giriraj Bhatt has been training athletes for years. Her victory brings pride to Narsinghpur and the local Taekwondo community.
नरसिंहपुर। जिले में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन टूर्नामेंट में नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए गाडरवारा की तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया। एंजिल प्रताप सिंह, यशिका प्रताप सिंह और नमामि भट्ट ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का मान बढ़ाया।
गाडरवारा के कोच गिरिराज भट्ट कई वर्षों से बेटियों को निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा किया गया और यह विश्व ताइक्वांडो संघ के नए नियमों के तहत एकल उन्मूलन प्रणाली (Single Elimination System) के आधार पर संपन्न हुआ।
एंजिल प्रताप सिंह ने जीता गोल्ड मेडल
गाडरवारा की एंजिल प्रताप सिंह ने अपने वेट ग्रुप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का परचम लहराया। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों और परिवारजनों ने बधाई दी।
एंजिल प्रताप सिंह प्रतिष्ठित राव साहब परिवार से हैं और राव राजेंद्र प्रताप सिंह (बंटी भैया) की पुत्री हैं। उनके इस स्वर्णिम प्रदर्शन पर पूरे परिवार और गाडरवारा ताइक्वांडो क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी गई।