खातेगांव cm राइस विद्यालय के लिए आवंटित 5 हेक्टेयर भूमि में से सिर्फ तीन हेक्टेयर भूमि पर कब्जा दिला पाए खातेगांव तहसीलदार


Khategaon Tehsildar was able to get possession of only three hectares of land out of 5 hectares allotted for Khategaon CM Rice School.

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं cm राइस विद्यालय प्रभारी पर इतना दबाव की केमरे पर अपना हक भी ना मांग पाए
मामला देवास जिले के खातेगांव का है जहां बहु प्रचलित मामला cm राइस विद्यालय भवन निर्माण का है,

जिला कलेक्टर द्वारा 5 हेक्टेयर भूमि cm राइस भवन के लिए खातेगांव शिक्षा विभाग को आवंटित की गई थी,
जिस दिनांक को cm राइस भवन का भूमि पूजन हुआ उस दिनांक को किसी अन्य के कब्जे में थी संबंधित भूमि,
खबरें प्रकाशित होने के पश्चात खातेगांव तहसीलदार अपने दलबल के साथ संबंधित भूमि पर पहुंचे और सीमांकन कर कब्जा दिलाने के कार्यवाही प्रारंभ की उस दौरान पीआईयू के इंजीनियर एवं शिक्षा विभाग से ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर एवं cm राइस विद्यालय प्रभारी भी वहा मौजूद थे,
किंतु तहसीलदार तीन साढे तीन हेक्टेयर भूमि ही शिक्षा विभाग को हैंडोवर कर पाए, इस दौरान अनेको बार विद्यालय परिवार की ओर से 5 हेक्टर भूमि कब्जा दिलाने के लिए निवेदन किया गया लेकिन तहसीलदार ने एक ना सुनी,
जब मीडिया कर्मी संबंधित खबर को प्रकाशित करने के लिए ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर एवं cm राइस विद्यालय प्रभारी से संपर्क किया तो आफ द कैमरा उन्होंने अपनी पीड़ा सुनाई और बताया कि हमें सिर्फ तीन हेक्टेयर भूमि पर कब्जा दिलाया गया है भविष्य में अगर वहां कोई निर्माण होना है तो उसके लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं रहेगी,
मीडिया द्वारा अनेकों बार शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कहा गया कि आपकी पीड़ा केमरे पर सुनाइए किंतु लोकल प्रशासन का शिक्षा विभाग पर इतना दबाव है कि वह अपनी पीड़ा खुलकर बता भी नहीं पाए,
आखिरकार प्रशासन का यह रवैया क्या सिद्ध करना चाहता है,


पूरे मामले पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल का कहना है

मेरे द्वारा भी अनेकों बार खातेगांव तहसीलदार को कहा गया कि आवंटित पांच हेक्टेयर भूमि को शिक्षा विभाग के सुपुर्द किया जाए लेकिन तहसीलदार सुनने को तैयार नहीं है,
जब इस पूरे मामले पर खातेगांव विधायक आशीष शर्मा से बात की गई तो विधायक आशीष शर्मा के अनुसार मेरे द्वारा तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि संबंधित पांच हेक्टेयर भूमि शिक्षा विभाग को आवंटित की जाए,
इस पूरे मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता रवि वर्मा ने जिला कलेक्टर से पत्राचार के माध्यम से शिकायत की थी जिसमें लिखा था की शिक्षा विभाग की जमीन पर व्यावसायिक दुकान का निर्माण किया जा रहा है जवाब में जिला कलेक्टर द्वारा पत्र भेजा गया जिसमें उल्लेख किया गया क्योंकि cm राइस भवन के लिए लगभग 5 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होती है इसलिए उक्त भूमि पर cm राइस भवन ना बनाते हुए अन्य स्थान पर cm राइस भवन का निर्माण किया जाएगा, तो अब कैसे मात्र 3 हेक्टेयर भूमि में cm राइस भवन निर्माण हो जाएगा क्या दोनों स्थान पर कानून की परिभाषा अलग-अलग हो गई है,
अंततः एक बात साफ नजर आती है कि शिक्षा विभाग के छोटे कर्मचारियों पर प्रशासन का दबाव इतना है कि वह अपनी बात भी खुलकर नहीं रख पा रहे हैं,
और खातेगांव प्रशासन की दमनकारी नीति के चलते छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए निर्माणाधीन cm राइस भवन महज 3 हेक्टेयर भूमि में निर्माण होकर ही रह जाएगा,
संदर्भ में मीडिया द्वारा तहसीलदार एवं एसडीएम से अनेकों बार बात करने का प्रयास किया गया किंतु बात नहीं हो पाई

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *