cropped-mp-samwad-1.png

कम्पोस्ट की आड़ में गड़बड़झाला! प्रशासन ने दबोचा नकली खाद स्टॉक.

0
खरगोन मेनगांव में नकली कम्पोस्ट खाद फैक्ट्री पर छापा, 650 बैग जब्त | mpsamwad.com

Scam Behind the Compost! Authorities Seize Stock of Fake Fertilizer.

Special Correspondent, Khargone, MP Samwad.

Khargone’s Mengaon, a fake compost factory was busted where 650 bags of unauthorized fertilizer were seized. Operated under the guise of research by a Mumbai-based company, the compost was made using wood and maize. Authorities are investigating the fraud and plan strict action against the culprits.

खरगोन। जिले के मेनगांव में नकली कम्पोस्ट जैविक खाद तैयार किए जाने के मामले में प्रशासन ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम बीएस कलेश के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने विद्युत ग्रिड के पीछे एक खेत में छापेमारी कर लगभग 650 बैग नकली खाद जब्त किए।

पता चला कि मुंबई की एक कंपनी ‘एबीसी’ द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के लकड़ी और मक्का जलाकर खाद तैयार की जा रही थी। मौके पर मौजूद मैनेजर रोहित मालवीय (निवासी बिस्टान) से प्रशासन की टीम पूछताछ कर रही है।

वरिष्ठ विकासखंड कृषि अधिकारी गिरीधारीलाल भंवर ने बताया कि खाद निर्माण की कोई वैध अनुमति नहीं ली गई थी, और प्रति बैग ₹500 की कीमत अंकित की गई थी। खाद को सहकारी समिति के सुपुर्द किया गया है।

प्रारंभिक जांच में यह मामला रिसर्च के नाम पर गुमराह कर नकली खाद बेचने का प्रतीत हो रहा है। पंचनामा तैयार कर लिया गया है, और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर हुए इस खुलासे ने कृषि विभाग को सतर्क कर दिया है। खाद की किल्लत के बीच नकली कम्पोस्ट का यह मामला स्थानीय किसानों के हितों पर बड़ा खतरा बन सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.