cropped-mp-samwad-1.png

डॉक्टरों की ‘लापरवाही’ से जान गई तो… अस्पताल में हंगामा!

0
Angry crowd vandalizing Pumpuri Hospital in Khandwa after patient death

Patient dies due to ‘doctor’s negligence’… Hospital turns into chaos!

Special Correspondent, Khandwa, MP Samwad.

Angry relatives vandalized Pumpuri Hospital in Khandwa after a kidney patient died, alleging medical negligence. Police and SDM intervened to control the violent protest. Investigations ordered amid claims of delayed treatment.

MP संवाद, खंडवा। एक युवती की मौत ने खंडवा के पंपुरी अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। मृतका के परिजनों ने मंगलवार को अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

क्या हुआ था?

  • 21 मई को ज्योति (32) को किडनी की समस्या के साथ पंपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • हालत बिगड़ने पर उसे इंदौर रेफर किया गया
  • मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई

क्यों भड़के परिजन?
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने शुरुआती इलाज में लापरवाही बरती। एक रिश्तेदार ने बताया, “डॉक्टरों ने सही समय पर सही इलाज नहीं दिया। अगर ठीक से देखभाल की होती तो शायद यह नौबत नहीं आती।”

पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई:

  • तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
  • एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर ने जांच के आदेश दिए
  • अस्पताल प्रबंधन से जवाब तलब किया गया

अस्पताल का पक्ष:
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को सही समय पर रेफर किया गया था। उन्होंने परिजनों की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया।

अब क्या?
प्रशासन ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है। मेडिकल बोर्ड गठित कर मौत के कारणों की पड़ताल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.