वन विभाग के जवानों पर हमला, खंडवा में जंगलों को निगल रहा अतिक्रमण.


Attack on Forest Department Personnel, Encroachment Devouring Forests in Khandwa.
Special Correspondent, Khandwa, MP Samwad.
Forest officials were attacked by encroachers in Khandwa’s Gudi range. The attackers used stones and slingshots. Injuries reported. The administration and forest officers reached the spot, and legal action is underway. The viral video of the assault raises serious concerns over forest protection and increasing encroachment threats in Madhya Pradesh.
MP संवाद, खंडवा (Khandwa) जिले में एक बार फिर वन अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर हमला कर दिया है। इस हमले में वन विभाग (Forest Department) के कुछ कर्मचारी घायल हुए हैं। घटना के बाद पिपलोद थाना पुलिस में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर समेत वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
खंडवा के जंगलों में वन अतिक्रमणकारियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। वे अब वन अमले पर हमला करने से भी नहीं हिचक रहे। बीते कुछ महीनों में ऐसे कई हमले सामने आ चुके हैं।
ताजा मामला गुड़ी वन परिक्षेत्र का है, जहां शनिवार दोपहर कुछ अतिक्रमणकारी जंगल में बुवाई की तैयारी कर रहे थे। जब वन अमला उन्हें रोकने पहुंचा, तो अतिक्रमणकारियों ने पत्थर और गोफन से हमला कर दिया।
घटना वन परिक्षेत्र गुड़ी के कक्ष क्रमांक 741, बीट टाकलखेड़ा की बताई जा रही है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अतिक्रमणकारी पथराव करते साफ़ नजर आ रहे हैं।