पानी बचाओ-पानी बढ़ाओ: कटनी ने शुरू की अनूठी पहल!


Save Water, Boost Water: Katni Launches Unique Conservation Initiative!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Municipal Corporation launches ₹33.97L water conservation project under ‘Jal Ganga Abhiyan’. 60 wells to be cleaned for rainwater harvesting, improving groundwater levels and summer water supply. 7 wells already restored with 10-15ft silt removal.
कटनी नगर निगम ने ‘जल गंगा अभियान’ के तहत 33.97 लाख रुपये की जल संरक्षण परियोजना शुरू की। 60 कुओं की सफाई से वर्षा जल संचयन, भूजल स्तर व ग्रीष्मकालीन आपूर्ति में सुधार। 7 कुओं की 10-15 फीट तक सफाई पूर्ण।
MP संवाद, कटनी। जल संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत नगर पालिक निगम कटनी की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे के कुशल मार्गदर्शन में एक अभिनव नवाचार किया गया है। लगभग 33 लाख 97 हजार रुपये की लागत से जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य कराए जा रहे हैं।
नगर निगम के इस महत्वपूर्ण प्रयास से आगामी वर्षा ऋतु में व्यर्थ बह जाने वाले जल को संग्रहित किया जा सकेगा, जिससे भू-जल स्तर में सुधार होगा और आगामी ग्रीष्म ऋतु में नगर की जल आपूर्ति अधिक सुचारू हो सकेगी।
कुओं की 10 फुट तक की जा रही सफाई
कार्यपालन यंत्री (जल प्रदाय विभाग) सुधीर मिश्रा ने बताया कि नगर की पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं। इसके तहत 20 लाख 57 हजार रुपये की लागत से नगर के विभिन्न वार्डों के 60 कुओं की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। विगत माह से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 7 कुओं की 10 से 15 फीट तक सफाई कर उनमें जमा गाद, कचरा एवं सिल्ट को बाहर निकाला जा चुका है।