logo mp

विकास की पोल खोलती सड़कें: कटनी में कीचड़ का राज!

0
mpsamwad.com कटनी सड़क कीचड़ संकट

Roads That Expose the Truth of Development: Reign of Mud in Katni!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

In Katni’s Ward 35, residents are battling muddy, broken roads and waterlogging. Despite repeated complaints, no action has been taken by the railway or municipal authorities. The monsoon has turned the streets into ponds, revealing the grim truth of development claims. Citizens are demanding urgent infrastructure repairs and accountability.

MP संवाद, कटनी शहर की सड़कें बदहाल हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही शहर की व्यवस्था की पोल खुल जाती है। कहा जाता है कि किसी क्षेत्र का विकास उसकी सड़कों से जाना जाता है, लेकिन कटनी नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।

वार्ड क्रमांक 35 – मूंगाबाई कॉलोनी के निवासी वर्षों से नारकीय जीवन जी रहे हैं। हाल ही में हुई बारिश ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इस वार्ड की मुख्य सड़क रेलवे के अधीन है, लेकिन बारिश के बाद सड़क का अस्तित्व तक नजर नहीं आता। गलियों में पानी भरने से कीचड़ और गड्ढों से रास्ता पगडंडी जैसा बन गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्की बारिश में भी पूरा वार्ड जलमग्न हो जाता है, जिससे बाइक सवार अक्सर फिसलकर घायल हो जाते हैं। रेलवे विभाग पिछले एक साल से सिर्फ तारीख पर तारीख दे रहा है, लेकिन सड़क निर्माण आज तक शुरू नहीं हुआ।

वार्डवासियों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि कई बार रेलवे और नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन किसी ने समस्या की सुध नहीं ली। वहीं ठेकेदार की मनमानी और नगर निगम की निष्क्रियता ने हालात को और बदतर बना दिया है।

लोगों का कहना है कि सरकार बड़े-बड़े विकास के दावे तो करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.