cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में उम्मीद ग्रुप के वन्यजीव जल अभियान ने पूरे MP में फैलाया सकारात्मक संदेश.

0
MPSamwad-Katni-Wildlife-Water-Heroes

Umeed Group’s Wildlife Water Initiative in Katni Spreads Positive Message Across Madhya Pradesh

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

KATNI’S HOPE: Umeed Group installs water pots in forests for thirsty wildlife amid scorching heat. This citizen-led initiative sets example for MP, blending compassion with conservation.

कटनी की उम्मीद: भीषण गर्मी में वन्यजीवों के लिए जल पात्र लगाकर उम्मीद ग्रुप ने रची मिसाल। जनसहभागिता से चल रहा यह अभियान पूरे MP के लिए प्रेरणा!

MP संवाद, कटनी। जहाँ एक ओर दुनिया भर में मानव-वन्यजीव संघर्ष की खबरें सुर्खियाँ बटोरती हैं, वहीं मध्यप्रदेश के कटनी जिले से इंसानियत की एक मिसाल सामने आई है। ‘उम्मीद ग्रुप’ नामक एक सामाजिक संगठन ने भीषण गर्मी में प्यासे वन्यजीवों के लिए अनूठी पहल शुरू की है।

क्या है यह पहल?

  • ग्राम भुड़सा और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय समूह ने पठरा के जंगलों में पानी के पात्र स्थापित किए हैं
  • प्रतिदिन सदस्य इन पात्रों में ताजा पानी भरने का कार्य कर रहे हैं
  • यह पहल विशेष रूप से गर्मी के महीनों में जब प्राकृतिक जल स्रोत सूख जाते हैं, की गई है

क्यों है खास?

  • यह पहल न केवल वन्यजीवों की जान बचा रही है
  • बल्कि मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व की मिसाल पेश कर रही है
  • समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है

उम्मीद ग्रुप के संयोजक ने MPSamwad.com को बताया, “हमारा उद्देश्य सिर्फ पानी पहुँचाना नहीं, बल्कि समाज में सेवा भाव जगाना है। यह छोटी सी पहल बड़े बदलाव की शुरुआत हो सकती है।”

समाज से अपील:
समूह ने सभी सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी ही छोटी-छोटी पहल करने की अपील की है। उनका कहना है कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़ा बदलाव आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.