cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में ट्रैफिक का कहर! मिशन चौक पर ढाई घंटे जाम, एंबुलेंस फंसी.

0

Katni roads witnessed a severe traffic jam due to vehicle breakdowns, causing major delays for emergency services and daily commuters.

Massive traffic jam in Katni, Madhya Pradesh, causing chaos on the roads

Heavy traffic congestion in Katni: Commuters face long delays due to vehicle breakdowns and poor traffic management.

Traffic Chaos in Katni! Two-and-a-Half-Hour Jam at Mission Chowk, Ambulance Stuck.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni/Bhopal, MP Samwad.

A massive traffic jam in Katni’s Mission Chowk caused chaos as six vehicles broke down under Sagar Bridge. The jam lasted over two and a half hours, blocking ambulances and school buses. Traffic police struggled to clear the road, finally restoring movement after hours of effort.

कटनी। शहर की संकरी गलियां और बढ़ता यातायात दबाव, यातायात व्यवस्था की बदहाली को उजागर कर रहा है। सोमवार को मिशन चौक स्थित सागर पुलिया के नीचे एक के बाद एक 6 वाहन बंद हो गए, जिससे लगभग ढाई घंटे तक भीषण ट्रैफिक जाम लगा रहा।

भीषण जाम में फंसे आम नागरिक और एंबुलेंस

इस जाम के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूली बसें, एंबुलेंस और अन्य वाहन जाम में फंस गए, जिससे मरीजों और यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। NH-1033 से गुजर रही एक एंबुलेंस भी घंटों जाम खुलने का इंतजार करती रही।

यातायात पुलिस ने धक्का देकर निकाले वाहन

भीषण जाम के बीच यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाला। सागर पुलिया के नीचे बंद पड़े 6-7 वाहनों को धक्का देकर हटाया गया, जिसके बाद जाम खुल सका और लोगों को राहत मिली।

यातायात नियंत्रण में पुलिस बल की भूमिका

इस जाम को खुलवाने में यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सूबेदार संजीव कुमार रावत, सूबेदार सोनम उइके, ए.एस.आई. बुधर मिंज, आरक्षक राकेश बड़गैया, मनोज द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार निगम, हिमांशु दुबे और दीपक सिंह ने यातायात व्यवस्था को संभाला। वहीं, कोतवाली पुलिस से ए.एस.आई. विजय गिरी, पुष्पेंद्र दहिया, कांस्टेबल सौरभ तिवारी और अनिल साकेत ने भी सहयोग किया।

ट्रैफिक जाम से कटनी की जनता परेशान

शहर में हर रोज जाम की स्थिति बनती जा रही है, जिससे नागरिकों को भारी असुविधा होती है। प्रशासन को जल्द ही यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.