कलेक्टरेट पहुंचा शिक्षक, कक्षा छोड़ने पर निलंबित.
Teacher Reaches Collectorate, Suspended for Skipping Class
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni, a secondary school teacher was suspended for leaving his school without permission to attend a public hearing regarding his son’s exam form correction. Collector Dilip Kumar Yadav deemed it a case of indiscipline and immediately directed the District Education Officer to take strict action and suspend the teacher.
MP संवाद, कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के समक्ष बिना अवकाश स्वीकृत कराए और सक्षम अधिकारी से मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लिए बिना जनसुनवाई में पहुंचना एक माध्यमिक शिक्षक अजय कुमार चौधरी को भारी पड़ गया।
कलेक्टर श्री यादव ने इस कृत्य को अनुशासनहीनता और गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को शिक्षक को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार, शिक्षक अजय कुमार चौधरी विकासखंड बड़वारा के शासकीय माध्यमिक शाला बड़ागांव क्रमांक-2 में पदस्थ हैं। वे मंगलवार को बिना पूर्व अनुमति स्कूल छोड़कर कटनी कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंच गए।
शिक्षक अपने पुत्र अभिजीत चौधरी, जो कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है, के परीक्षा प्रवेश पत्र में माता के नाम में सुधार कराने संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में आए थे।
कलेक्टर ने इस प्रक्रिया को व्यक्तिगत कारण से कार्यालय त्याग और सरकारी प्रक्रिया की अनदेखी माना। इसी के तहत उन्होंने निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए।