खाद्य सुरक्षा का डंडा: कटनी के सुपरमार्केट पर 50 हजार के जुर्माने की गाज.
Katni authorities penalize supermarket ₹50k for selling adulterated mustard oil. 30-day penalty deadline or legal action. Details: www.mpsamwad.com
Katni Supermarket Fined ₹50k for Fake Mustard Oil! ? Full Report: www.mpsamwad.com
Food Safety Crackdown: ₹50,000 Fine Imposed on Supermarket in Katni.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
A supermarket fined ₹50,000 for selling fake “Imami Healthy Mustard Oil” under FSSAI Act, 2006. Raid in Jan 2022 exposed adulterated stock; lab tests confirmed counterfeit labels in May 2022. Penalty must be paid within 30 days or face legal action. #FoodSafetyAlert
कटनी, मध्य प्रदेश: न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी साधना परस्ते ने थींक फ्रेश सुपरमार्केट (भटौली, जबलपुर) पर मिथ्याछाप “इमामी हेल्दी एंड टेस्टी कच्ची घानी मस्टर्ड ऑयल” के भंडारण एवं विक्रय करने के आरोप में 50,000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया है। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धाराओं के तहत की गई है। जिले में “मिलावट से मुक्ति अभियान” के तहत ऐसे मामलों पर सख्ती जारी है।
मामले का विवरण
- औचक निरीक्षण: 25 जनवरी 2022 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने हेमूकालानी वार्ड, माधवनगर स्थित सुपरमार्केट का निरीक्षण किया। संचालक कान्हा साहू की मौजूदगी में तेल, घी, और मायोनीज के भंडारण की गुणवत्ता पर संदेह जताया गया।
- नमूना संग्रह: संदिग्ध इमामी सरसों तेल और हेल्मन्स रियल मायोनीज के नमूने लेकर पंचनामा तैयार किया गया। साक्षियों के समक्ष हस्ताक्षर करवाए गए।
- 11 मई 2022 को कटनी खाद्य सुरक्षा प्रशासन पत्र के द्वारा, सरसों तेल को मिथ्याछाप (नकली लेबल) बताया गया था।
- कार्रवाई: न्यायालय ने संचालक को 30 दिनों के भीतर जुर्माना जमा करने का आदेश दिया।
चेतावनी
- भुगतान अवधि: 50,000 रुपये का दंड निर्धारित ट्रेजरी चालान के माध्यम से 30 दिनों में जमा करना अनिवार्य है।
- परिणाम: समय पर भुगतान न होने पर अधिनियम की धारा 59 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।