कटनी की सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने, नगर निगम ने शुरू किया विशेष अभियान.
Katni Municipal Corporation Launches Special Drive to Remove Stray Cattle from City Roads.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni launches special drive to clear stray cattle from city roads! Municipal teams actively rounding up animals causing traffic hazards. Collected cattle sent to Kanji House. Citizens applaud the initiative for safer streets.
कटनी में आवारा मवेशियों को हटाने का विशेष अभियान शुरू! नगर निगम की टीमें यातायात बाधा डालने वाले पशुओं को पकड़ रही हैं। पकड़े गए मवेशी कांजी हाउस भेजे जा रहे। नागरिकों ने सुरक्षित सड़कों के लिए इस पहल की सराहना की।
MP संवाद, कटनी। नगर के मुख्य मार्गों पर आवारा मवेशियों के घूमने से नागरिकों को यातायात समस्याओं और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम की हांका टीम ने आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया है।
अभियान के तहत पकड़े गए मवेशियों को वाहन से अमीरगंज स्थित कांजी हाउस भेजा जा रहा है। हाल ही में जय प्रकाश वार्ड के विभिन्न मार्गों पर चलाए गए अभियान में यातायात बाधित कर रहे 4 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा गया।
स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि यह कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी। हालांकि, नागरिकों का सवाल है कि क्या मुट्ठी भर मवेशियों को पकड़ने से शहर की यह बड़ी समस्या हल हो पाएगी?