logo mp

कटनी स्टेशन रोड बना बाजार या बंधक? निगम और पुलिस ने हटाया कब्ज़ा.

0
Katni Station Road Cleanup mpsamwad.com

Katni Station Road: Market or Hostage? Corporation and Police Remove Illegal Encroachments.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Joint action by Katni Municipal Corporation and Police removed illegal encroachments on Station Road. Traffic flow improved as carts and goods were seized, restoring market order.

कटनी स्टेशन रोड पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध अतिक्रमण हटाए गए। पैदल मार्च और सख्त कार्रवाई से यातायात बाधा कम हुई, ठेले और सामान जब्त किए गए, जिससे बाजार में व्यवस्था सुधार हुई।

MP संवाद, कटनी। छोटे शहर की तंग गलियों से निकलना अब चुनौती बनता जा रहा है। नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यातायात की समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी है, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

संयुक्त पैदल मार्च और कड़ी कार्रवाई
सोमवार शाम को नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने स्टेशन रोड क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए फुटपाथ और सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की।
अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सिटी कोतवाली से स्टेशन रोड तक पैदल मार्च किया गया। इस दौरान फुटपाथ पर अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, और दुकानों की सीमा के बाहर रखे गए सामान को निगम की रिमूवल गैंग द्वारा जब्त किया गया।

ठेला चालकों पर सख्ती, माइक से उद्घोषणा
यातायात को बाधित कर रहे वाहनों और ठेलों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। माइक सिस्टम के माध्यम से घोषणाएं कर वाहनों को व्यवस्थित पार्क कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, 5 ठेला संचालकों को चेतावनी देते हुए उनके ठेले संयुक्त टीम द्वारा जब्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.