पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई का संदेश: कटनी SP ने थाना माधवनगर को दिया नया रोडमैप.
Transparency and Swift Action: Katni SP Gives New Roadmap to Madhavnagar Police Station.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni SP Abhinay Vishwakarma conducted a surprise inspection at Madhavnagar Police Station, emphasizing transparency, swift grievance redressal, and SOP compliance. Directed humane treatment of detainees, reviewed pending cases, and ordered improved public-police interaction for stronger law enforcement.
कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने थाना माधवनगर का औचक निरीक्षण कर पारदर्शिता, शिकायत निवारण और एसओपी अनुपालन पर जोर दिया। बंदियों के मानवीय व्यवहार, लंबित मामलों की समीक्षा और जन-पुलिस संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए।
MP संवाद, कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने जिले में पारदर्शी एवं सशक्त कानून व्यवस्था स्थापित करने, आम नागरिकों का पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने तथा जनसमस्याओं का शीघ्र एवं वैधानिक समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना माधवनगर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बंदीगृह की जांच की तथा बंदियों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा जारी SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही, यह सुनिश्चित करने को कहा कि बिना वैध कारण किसी भी बंदी को हवालात में न रखा जाए।
इसके अतिरिक्त, थाने में संधारित आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, निगरानी/बदमाश रजिस्टर की जांच की गई। लंबित मामलों (मर्ग) और अपराधों की समीक्षा करते हुए उनका विधि-सम्मत तरीके से शीघ्र निराकरण करने के आदेश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने थाने में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी की। उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने, त्वरित व वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा आम जनता के साथ सौम्यता और शालीनता से पेश आने के स्पष्ट निर्देश दिए।