

Joint team led by SDM Pradeep Mishra seizes illegal silencers in Katni auto shops to curb noise pollution.
Loud silencer auto parts shops targeted, administration conducted a raid.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Crackdown: District Admin & RTO Seize Modified Silencers in Raid! Joint team led by SDM Pradeep Mishra targets 6 auto shops, confiscates illegal loud exhausts. Bullet bikes under scrutiny; fake parts exposed. Traffic police, RTO enforce noise pollution laws—panic among sellers. Ongoing drive against noisy vehicles!
MP कटनी। जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम ने शहर की विभिन्न ऑटो पार्ट्स दुकानों पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तेज आवाज वाले और मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए। एसडीएम प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही के दौरान साहू ऑटो पार्ट्स, क्वालिटी ऑटो पार्ट्स, राधे-राधे ऑटो पार्ट्स और माधवनगर स्थित बुलेट हाउस समेत आधा दर्जन दुकानों की जांच की गई।
छापेमारी के दौरान टीम ने वाहनों में लगाए जाने वाले नकली व अवैध साइलेंसर को बरामद किया। एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि “इन साइलेंसरों का इस्तेमाल बाइकों (खासकर बुलेट मोटरसाइकिल) में तेज आवाज पैदा करने के लिए किया जाता है, जो यातायात नियमों के साथ-साथ शहर की शांति भंग करते हैं। जब्त किए गए सामान की जांच असली और नकली होने के आधार पर की जा रही है।”
इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम में यातायात पुलिस के टीआई राहुल पांडेय और आरटीओ विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सख्ती से प्रक्रिया को अंजाम दिया। प्रशासन का कहना है कि शोरगुल फैलाने वाले वाहन चालकों और ऐसे उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Simply wish to say your article is as amazing The clearness in your post is just nice and i could assume youre an expert on this subject Well with your permission let me to grab your feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work