बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा फैसला, कटनी में 5 अप्रैल से ई-रिक्शा पर पाबंदी.
Katni bans unsafe e-rickshaws for school children. Officials inspect vehicles, warn of FIRs against violating schools from April 5.
Katni administration enforces e-rickshaw ban for school transport; FIR warning issued to violators from April 5.
Big decision on children’s safety: E-rickshaws banned in Katni from April 5.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Cracks Down on School E-Rickshaws! District admin bans e-rickshaws for student transport from April 5. FIR threat for schools violating safety norms. SDM Pradeep Mishra cites overcrowding, lack of safety rails. Crackdown targets reckless drivers, mandates secure alternatives for LKG to Class 12 students.
MP कटनी। स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की घोषणा की है। एसडीएम प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार, 5 अप्रैल 2023 के बाद यदि कोई विद्यालय LKG से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को ई-रिक्शा से आने-जाने की अनुमति देता पाया गया, तो संबंधित स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
प्रशासन का यह कदम ई-रिक्शा में बच्चों को असुरक्षित ढंग से लादकर चलाए जाने की शिकायतों के बाद उठाया गया। एसडीएम मिश्रा ने बताया कि “ई-रिक्शा दोनों ओर से खुले होते हैं, जिनमें न तो सुरक्षा गार्ड होते हैं और न ही समुचित सपोर्ट सिस्टम। इससे बच्चों के गिरने या दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अब सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों के परिवहन के लिए सुरक्षित विकल्प सुनिश्चित करें।”
क्यों लिया गया यह फैसला?
- ई-रिक्शा में अत्यधिक संख्या में बच्चों को बैठाया जाना।
- वाहनों में सुरक्षा उपकरणों का अभाव और मनमाने ढंग से सवारी चढ़ाने-उतारने की प्रवृत्ति।
- पिछले कुछ महीनों में ई-रिक्शा से जुड़ी दुर्घटनाओं में वृद्धि।
प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधकों को 3 दिनों के भीतर अभिभावकों और परिवहन सेवा प्रदाताओं को नए निर्देशों से अवगत कराने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि शहर में ई-रिक्शा चालक अक्सर यातायात नियमों को नजरअंदाज करते हुए अवैध तरीके से सवारी भरते देखे गए हैं।