कटनी में स्कूली बसों की खुली पोल, बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़!
Katni school bus safety inspection reveals critical lapses. Fitness revoked due to missing fire safety equipment.
कटनी में स्कूली बसों की फिटनेस जांच में उजागर हुईं गंभीर खामियां — बच्चों की सुरक्षा पर सवाल।
School Buses Exposed in Katni, Children’s Safety Compromised!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी में औचक जांच के दौरान श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल की बसों में बड़ी खामियां उजागर हुईं—न अग्निशमन यंत्र, न कैमरे, न पैनिक बटन। आरटीओ ने तत्काल फिटनेस प्रमाण पत्र रद्द किए। बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। अधिकारियों ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं।
A surprise inspection in Katni exposed major safety lapses in school buses of Shri Ram International School—no fire extinguishers, cameras, or panic buttons found. Fitness certificates were cancelled immediately, raising serious concerns over children’s safety. Authorities have ordered urgent corrective measures.
MP संवाद, कटनी।। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने श्री राम इंटरनेशनल स्कूल की दो बसों की फिटनेस निरस्त कर दी है। यह कार्रवाई कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर की गई, जिनके अंतर्गत स्कूल बसों, ओवरलोडेड मालवाहनों और लोक सेवा वाहनों की सतत जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में बस स्टैंड कटनी के पास स्थित श्री राम इंटरनेशनल स्कूल की दो बसों – क्रमांक MP21ZF1990 और MP21ZF1905 का औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि स्कूल बसों में अग्निशमन यंत्र, कैमरा और पैनिक बटन जैसी आवश्यक सुरक्षा सुविधाएं मौजूद नहीं थीं।
उक्त कमियों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दोनों वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं। साथ ही, श्री राम इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे सभी कमियों को सुधार कर पुनः फिटनेस परीक्षण के लिए वाहन कार्यालय में प्रस्तुत करें।