cropped-mp-samwad-1.png

धोखाधड़ी से दहला सराफा बाजार, कटनी पुलिस की नजरें अब मुंबई पर.

0
Katni jewellers protest after Anshul Soni gold fraud, Shreya Tools scam case, police action expected – mpsamwad.com

Jewellery Market Shaken by Fraud, Katni Police Now Focused on Mumbai.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Jewellery traders in Katni were left stunned after a massive gold fraud worth crores. Anshul Soni, owner of Shreya Tools, allegedly fled with gold ornaments. Police tracked his last mobile location to Mumbai and are preparing to dispatch a team for investigation.

MP संवाद, कटनी। शहर के सराफा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करोड़ों रुपये के सोने के गहनों के साथ एक व्यापारी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, सराफा व्यापारियों और कारीगरों ने रोज़ाना की तरह अपने जेवरात श्रेय टूल्स नामक प्रतिष्ठान के संचालक अंशुल सोनी (पिता – ओमप्रकाश सोनी) को सप्लाई के लिए दिए थे।

बुधवार को जब व्यापारियों ने अंशुल से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला। करीब 5 से 6 घंटे इंतजार करने के बाद, जब एक-दूसरे से बातचीत हुई तो सभी को शक हुआ कि अंशुल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। आरोप है कि वह करोड़ों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गया है। इस मामले में उसके पिता और भाई की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।

प्रभावित व्यापारियों में मनोज, मयंक, सुनील, अंकित, अयुष, सुधीर, शिवम, आशीष सहित अन्य व्यापारी शामिल हैं। जब अंशुल के पिता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया।

व्यापारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अंशुल के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, जो अंतिम बार मुंबई, महाराष्ट्र में पाई गई है। पुलिस की एक टीम जल्द ही मुंबई रवाना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.