

Deplorable road conditions in Katni Reethi Tehsil that need immediate repairs.
Poor Condition of Roads in Katni, Administration Has Turned a Blind Eye!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
The roads in Katni’s Reethi Tehsil are in a deplorable state, causing serious trouble for locals. Despite the issues, authorities remain indifferent. The road has not been repaired for over 20 years, and it remains filled with potholes and stagnant water. Immediate action is needed to improve road conditions.
MP संवाद, कटनी। रीठी तहसील मुख्यालय की सड़कों का हाल बेहाल है। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के बीच सड़कों की मरम्मत न होना स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। वर्षों पहले बनी सीसी सड़कें अब जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को यह समस्या नजर नहीं आ रही है।
तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, अस्पताल, कृषि विभाग, सहकारिता बैंक, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, छात्रावास, स्कूल, सिंचाई विभाग और आईटीआई जैसे प्रमुख कार्यालयों को जोड़ने वाली पोस्ट ऑफिस से तहसील कार्यालय तक की सीसी सड़क के परखच्चे उड़ चुके हैं।
गड्ढों में फंसते वाहन, चोटिल होते राहगीर
सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें गिरकर कई राहगीर चोटिल हो चुके हैं। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। यहां तक कि इसी मार्ग से प्रतिदिन तहसील मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, लेकिन उनकी नजरें इस समस्या पर नहीं पड़तीं। पोस्ट ऑफिस तिराहे से लेकर तहसील कार्यालय तक की सड़क का हाल इतना खराब हो चुका है कि लोगों का कहना है, “जनता की परवाह किसे है? जब बड़े अधिकारी लग्जरी कारों में चलते हैं, तो उन्हें गड्ढों का एहसास ही नहीं होता।”
20 साल से नहीं हुई मरम्मत
जानकारी के अनुसार, रीठी पोस्ट ऑफिस तिराहे से जनपद पंचायत कार्यालय तक बनी सीसी सड़क का निर्माण वर्ष 2005-06 में हुआ था। तब से आज तक इस सड़क की मरम्मत तक नहीं की गई है। नतीजतन, सड़क के बड़े हिस्से नष्ट हो चुके हैं, और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में तो यह सड़क पूरी तरह तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
नाली न होने से और बढ़ी समस्या
इस मार्ग पर नालियों का निर्माण न होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पाता, जिससे सड़क की हालत और खराब हो गई है। ग्राम पंचायत द्वारा इस साल पोस्ट ऑफिस तिराहे से नाली निर्माण का काम शुरू तो किया गया, लेकिन कई महीनों बाद भी यह कार्य अधूरा पड़ा है। नाली न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर ही जमा रहता है, जिससे गड्ढे और गहरे हो जाते हैं। साथ ही, आसपास के घरों का गंदा पानी भी सड़क पर बहता है, जिससे स्वच्छता की समस्या भी पैदा हो रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत इस सड़क की मरम्मत करानी चाहिए और पूरे मार्ग में नालियों का निर्माण कराना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।