पहली बारिश में ढही विकास की सड़क! कटनी में PWD की लापरवाही उजागर.


Development Road Collapses in First Rain! PWD Negligence Exposed in Katni.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
MP संवाद, कटनी। ग्रामीण इलाकों में बन रही सड़कों की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला कटनी जिले के मोहास, बखलेटा और बरजी गांव के बीच बन रही लोक निर्माण विभाग (PWD) की उस सड़क का है, जो हाल ही में बनाई गई थी लेकिन पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गई।
करोड़ों रुपये की लागत से बनी यह सड़क विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की तस्वीर पेश कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कुछ ही महीने पहले तैयार की गई थी, लेकिन पहली बारिश में ही इसकी पोल खुल गई। डामर बह चुका है, मिट्टी निकल चुकी है और सड़क कई जगहों से उखड़ गई है। जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे प्रशासन की कार्यशैली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
निर्माण में जमकर अनियमितताएं
निर्माण के दौरान ही ग्रामीणों ने अनियमितताओं की शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से अनदेखी कर दी गई। PWD के मानकों के अनुसार सड़क निर्माण में लेयरिंग, समतलीकरण, रोलर मशीनिंग और उच्च गुणवत्ता वाले डामर का उपयोग आवश्यक है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि सिर्फ कागजों पर काम दिखाया गया और ज़मीन पर महज खानापूर्ति की गई।
कंपनी और कांट्रेक्ट की हकीकत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण I9 Freyas, पंचकूला (हरियाणा) नामक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। वहीं, पुलियों का कार्य रीवा-सतना के ठेकेदारों को पेटी कांट्रैक्ट पर सौंपा गया है।
हालांकि टेंडर और भुगतान के कागज़ों में “मानक स्तर” का उल्लेख है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
ग्रामीणों का सवाल – जिम्मेदार कौन?
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या जनता का टैक्स का पैसा ऐसे ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहेगा? क्या इस सड़क निर्माण की निष्पक्ष जांच होगी? क्या दोषियों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी, या फिर मामला हमेशा की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?
अधिकारी की सफाई:
“सड़क में गड्ढे जरूर हैं, लेकिन निर्माण कंपनी को इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुनर्निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।”
– जीवन पटेल, SDO, लोक निर्माण विभाग.