31 मार्च आखिरी मौका! कटनी में संपत्ति कर पर छूट, देरी पर लगेगा दोगुना टैक्स.
Hurry! Katni Municipal Corporation is offering a 50% property tax discount till March 31. Pay now to avoid double charges later!
Katni residents availing 50% property tax discount before the March 31 deadline at the municipal help desk.
March 31 is the Last Chance! Property Tax Discount in Katni, Delay Will Cost Double Tax.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी: नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो 31 मार्च तक मान्य होगी। इसके बाद करदाताओं को दोगुनी राशि चुकानी पड़ेगी। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में निगम कार्यालय, सुभाष चौक, और अन्य स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
नगर निगम के राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि स्वयं के आवासीय उपयोग वाली संपत्तियों के प्रॉपर्टी टैक्स में यह रियायत केवल चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान भुगतान करने वालों को ही मिलेगी। 31 मार्च के बाद यह छूट समाप्त हो जाएगी, और अप्रेल से संपत्ति कर की गणना वार्षिक भाड़ा मूल्य के आधार पर की जाएगी, जिससे करदाताओं को दोगुना भुगतान करना होगा।
नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम कार्यालय, सभी ज़ोन कार्यालय और सुभाष चौक पर विशेष शिविरों का आयोजन करने की घोषणा की है। यह शिविर शनिवार, रविवार और अन्य अवकाशों पर भी संचालित रहेंगे, जहां संपत्ति कर, जल कर और अन्य कर/शुल्क जमा किए जा सकेंगे।