फीस और किताबों में गड़बड़ी? कटनी में दो निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण.
Katni administration cracks down on fee irregularities in private schools. Surprise inspections underway.
District officials inspect Katni's private schools over fee and book-related complaints.
Irregularities in Fees and Books? Surprise Inspection Conducted at Two Private Schools in Katni.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी में फीस और पुस्तकों को लेकर निजी स्कूलों पर शिकंजा। कलेक्टर के निर्देश पर चार सदस्यीय जांच दल ने नेचर्स स्कूल और डीएवी कैलोरीज स्कूल का औचक निरीक्षण कर पोर्टल पर अपलोड जानकारी का मिलान किया। प्रशासन का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
District administration gets tough after fee and book-related complaints. A four-member team conducts surprise inspections at Katni’s Nature School and DAV Calories School to verify discrepancies. Officials cross-checked data uploaded on the portal. The move aims to control private school irregularities and ensure transparency in the education system.
MP संवाद, कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को पुस्तकों और फीस से संबंधित प्राइवेट स्कूलों की शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
इन शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर ने चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया है, जिसने शुक्रवार को दो निजी स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। यह दल नेचर्स स्कूल और डीएवी कैलोरीज स्कूल पहुंचा और मौके पर जांच की।
जांच दल में तहसीलदार दिलीप तिवारी, बीईओ तनुश्री जैन, सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरि, और शिक्षा प्रभारी विवेक दुबे शामिल थे।
दल ने स्कूलों में पुस्तकों, गणवेश, और विद्यार्थियों से ली जा रही फीस का विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारी से मिलान कर सत्यापन किया।