cropped-mp-samwad-1.png

बिजली के नाम पर अंधेरगर्दी! कटनी के उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा.

0

Katni consumers protest against electricity blackouts despite bill payments. Power crisis worsens as officials delay solutions.

Frustrated residents in Katni holding electricity bills during a power outage, protesting against unjust blackouts.

Katni residents protest against power cuts despite paying their electricity bills, demanding immediate resolution.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Power crisis in Katni sparks outrage! Despite bill payments, residents face blackouts. JE blocks consumer calls instead of resolving issues. 60 defaulters owe ₹5.5 lakh, affecting 100+ paying households. After public pressure, temporary relief granted. Will full electricity restoration happen soon? The community demands answers!

कटनी। विद्युत विभाग की बिल वसूली को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं हंगामा हो रहा है, तो कहीं कोई खंभे पर चढ़कर विरोध जता रहा है। बिल जमा होने के बाद भी बिजली गुल रहने पर रेलवे कर्मचारी गया वंशकार ने जेई द्वारिका प्रजापति को 34 बार फोन किया, लेकिन उन्होंने जवाब देने के बजाय उनका नंबर ही ब्लैकलिस्ट में डाल दिया।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले की खबर सामने आने के बाद आनन-फानन में गया वंशकार और हनुमानगंज क्षेत्र के कुछ घरों में तीन दिन बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। दरअसल, वार्ड क्रमांक 3 और 4, हनुमानगंज क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी। बिजली विभाग ने बिल जमा न होने पर कुछ कनेक्शन काट दिए थे, लेकिन जिन उपभोक्ताओं के बिल जमा थे, उनके घरों में भी बिजली नहीं थी। इस स्थिति से क्षेत्र के रहवासी खासे परेशान थे।

गया वंशकार सहित अन्य रहवासियों ने आरोप लगाया कि जिन उपभोक्ताओं ने समय पर बिजली बिल जमा किया है, उन्हें भी इस समस्या का सामना क्यों करना पड़ रहा है?

60 उपभोक्ताओं पर ₹5.5 लाख का बकाया

जेई द्वारिका प्रजापति के अनुसार, हनुमानगंज क्षेत्र के 60 उपभोक्ताओं पर कुल ₹5.5 लाख बिजली बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लगभग 90% उपभोक्ताओं ने अपने बिल जमा नहीं किए हैं। जब तक कम से कम 50% बिल जमा नहीं होते, तब तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं की जा सकती।

गया वंशकार के अनुसार, मोहल्ले में करीब 100 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने समय पर बिल का भुगतान कर दिया है, जबकि केवल 60 उपभोक्ताओं पर बकाया है। ऐसे में पूरे इलाके की बिजली काटना विद्युत विभाग की मनमानी कही जा सकती है।

फिलहाल, विद्युत विभाग ने गया वंशकार सहित चार घरों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बहाल कर दी है और शेष उपभोक्ताओं को शुक्रवार तक राहत देने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.