कटनी पुलिस का विशेष अभियान, अवैध शराब तस्करी में बड़ी सफलता.
Katni Police’s pre-Republic Day special campaign against illegal liquor smuggling led to the arrest of a smuggler and the seizure of 350 pouches of liquor worth ₹24,500.
Katni Police seized 350 pouches of illegal liquor and arrested the smuggler during a special campaign near the Sleemanabad bypass
Katni Police’s Special Campaign, Major Success in Illegal Liquor Smuggling.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा और उनकी टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की।
बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सतीश कोल (20 वर्ष), ग्राम पोसरा, को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 350 पाव (63 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई। साथ ही, प्लेन देशी शराब की कुल कीमत ₹24,500 आंकी गई।
यह गिरफ्तारी कैलवरा खुर्द बाइपास के पास यात्री प्रतीक्षालय के पीछे की गई। आरोपी के पास शराब रखने के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। मौके पर शराब और स्कूटी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इस सफलता में उप निरीक्षक अंकित मिश्रा, बालगोविन्द प्रजापति, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, सुशील पांडे और आरक्षक अनमोल सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई।
कटनी पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर अपराधियों पर सख्त शिकंजा कस रही है। पुलिस की यह मुहिम अपराधियों को सबक सिखाने में प्रभावी साबित हो रही है।