cropped-mp-samwad-1.png

कटनी पुलिस का बड़ा एक्शन! अवैध शराब के 30 अड्डों पर शिकंजा, 2.37 लाख का माल जब्त!

0
SP Katni Abhinay Vishwakarma MP Samwad

Katni Police’s Major Crackdown! 30 Illegal Liquor Dens Busted, ₹2.37 Lakh Worth of Hooch Seized!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Katni police launched a massive crackdown on illegal liquor trade, raiding 30 locations and seizing illicit alcohol worth ₹2.37 lakh. This decisive action reflects growing efforts to curb the illegal liquor network and ensure public safety. The police operation has sent a strong message to liquor mafias across the region.

MP संवाद, कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय वि�िश्वकर्मा के निर्देशन में कटनी पुलिस ने अवैध शराब पैकारियों के खिलाफ ऑपरेशन शिकंजा चलाकर बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों में एक साथ छापेमारी कर 30 पैकारियों से 237 लीटर अवैध शराब (मूल्य: 1,22,650 रुपये) जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई।

अभियान की रणनीति

जनसुनवाई में मिली शिकायतों और अवैध शराब से बिगड़ती कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने 6 विशेष टीमें गठित कीं। इन टीमों ने थाना कुठला, कोतवाली, माधवनगर, रीठी, बड़वारा, स्लीमनाबाद, बरही, उमरियापान और विजयराघवगढ़ में एक साथ छापेमारी कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों को धर दबोचा।

युवाओं को नशे से बचाने का संकल्प

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी, परिवहन और युवाओं में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को सूचित करें।

आगे की कार्रवाई:
ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस की टीमें जिले में लगातार निगरानी जारी रखेंगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.