मादक पदार्थों पर शिकंजा: कटनी पुलिस ने बड़ी खेप पकड़ी!
Katni Police’s swift action leads to massive drug bust: 7 arrests, 7.5kg cannabis, and 80L illicit liquor seized. Full story at mp-samwad.com.
Katni Police crackdown: 7.5 kg cannabis & 80L illicit liquor seized in major anti-drug raids. ?: mp-samwad.com
Crackdown on narcotics: Katni police seized a large consignment!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni police launched a major crackdown in Barhi-Bilhari, seizing 7.5 kg cannabis (₹90k) and 80L illicit mahua liquor (₹24k), arresting 7 accused. Raids targeted tribal areas and local bootleggers, with 20L liquor confiscated in Bilhari. Authorities vow “zero tolerance” under NDPS/Excise Acts. Public urged to report crimes anonymously.
कटनी। थाना प्रभारी बरही, शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आदिवासी समुदाय के 47 वर्षीय आरोपी रैंडम आदिवासी (निवासी खिरहनी, थाना बरही) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास साड़ी की गठरी में छिपाए गए लगभग 7 किलो 500 ग्राम गांजा (अनुमानित मूल्य: 90,000 रुपए) बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इसी कड़ी में, सहबनी पारधी (22 वर्ष, पति: साहुल पारधी, निवासी खिरहनी) के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (मूल्य: 24,000 रुपए) जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा गया।
बिलहरी में अवैध शराब पर कार्रवाई:
चौकी प्रभारी बिलहरी, उपनिरीक्षक सुयश पांडेय ने मुखबिर सूचना के आधार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 5 आरोपियों से कुल 20 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- राम शरण बर्मन (47 वर्ष, खमरिया) – 5 लीटर
- शुभम बर्मन (39 वर्ष, खरखरी) – 3 लीटर
- पुरुषोत्तम गोंड (30 वर्ष, करहिया खुर्द) – 4 लीटर
- कमलाबाई चक्रवर्ती (56 वर्ष, घुघरा) – 5 लीटर
- सोने लाल यादव (65 वर्ष, खरखरी) – 3 लीटर
सभी के खिलाफ मध्यप्रदेश एक्साइज अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।