logo mp

कटनी पुलिस का एरिया डोमिनेशन: अवैध शराब, जुआ और हथियारों पर शिकंजा.

0

Katni Police launches a special crackdown on illegal liquor trade, gambling, and criminal activities, ensuring a peaceful festival season.

Katni Police conducting a crackdown on illegal liquor and gambling activities.

Katni Police intensifies action against illegal liquor trade, gambling, and criminal activities ahead of festivals.

Katni Police’s Area Domination: Crackdown on Illegal Liquor, Gambling, and Weapons.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni/Bhopal, MP Samwad.

Katni police intensifies action against illegal liquor and gambling ahead of festivals. Over 300 pouches of country liquor and ₹32,000 worth of illicit liquor seized. Multiple gambling dens raided, cash confiscated. Strict warnings issued to habitual offenders to ensure peaceful Holi celebrations. Police continue crackdowns for law and order.

कटनी। त्योहारों को लेकर जिले में पुलिस सतर्क हो गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रही है। हालांकि, अवैध शराब बिक्री को रोकने में पूर्ण सफलता नहीं मिल पाई है, और गांव-गांव यह गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस निरंतर अपराध नियंत्रण अभियान चला रही है।

एरिया डोमिनेशन अभियान

थाना प्रभारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खिरहनी एवं बस स्टैंड पुलिस टीम के साथ मिलकर प्रतिदिन गश्त एवं एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण होली मनाने की अपील की गई है।

अवैध मादक पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई

पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देकर अवैध शराब की बिक्री रोकने का अभियान तेज किया गया है।

  • पिछले तीन दिनों में 23 प्रकरण दर्ज कर 300 पाव देशी शराब एवं 7 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹32,000) जब्त की गई है।

जुआ-सट्टा के खिलाफ कड़ा ऐक्शन

गुप्त सूचना के आधार पर दो जुआ ठिकानों पर दबिश देकर छह आरोपियों से ₹1,300 जब्त किए गए।

  • सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों से ₹500 बरामद किए गए हैं।

अवैध हथियारों पर शिकंजा

गश्त के दौरान अवैध चाकू लेकर घूमते एक आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

अपराधियों पर सख्ती, गुंडों को दी चेतावनी

त्योहारों में किसी भी अराजकता को रोकने के लिए गुंडे-बदमाशों को थाने में तलब कर कड़ी चेतावनी दी गई।

  • आदतन अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।

कटनी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा ताकि होली और रंगपंचमी का त्योहार सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.