

Katni police crack down on drug smuggling, arresting a suspect with a large cannabis stash in a forest raid.
Crackdown on Cannabis Smuggling: Katni Police Caught Smuggler Red-Handed in the Jungle!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni police intensifies crackdown on illegal drug trade ahead of festivals. A smuggler was caught red-handed in the Patthra jungle with 6.8 kg of cannabis worth ₹1.05 lakh. Arrested under NDPS Act 8/20, the accused was presented in court on March 26, 2025.
कटनी: जिले में निरंतर कार्यवाही के बावजूद अवैध शराब और नशीले पदार्थों का व्यापार फल-फूल रहा है। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। इसी दौरान सउनि. सतेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ इलाका भ्रमण कर रहे थे, जब बड़वारा ग्राम पठरा के जंगल में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाया गया।
पुलिस टीम ने जब उसकी तलाशी ली, तो एक प्लास्टिक की बोरी में 6.828 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,05,000/- बताई जा रही है। आरोपी की पहचान सोहरत पारधी (पिता- रिस्टेर पारधी, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बिचपुरा, थाना बरही) के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे 26 मार्च 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।