

कटनी में पत्रकार सुरक्षा को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।
Allegations or Conspiracy Against Journalist in Katni? Demand for Fair Investigation!
Special Correspondental , Katni, MP Samwad.
कटनी।। गत 28 जनवरी को खुद को महिला स्व सहायता समूह की सहायक बताने वाली संतोषी बाई परौहा, निवासी पुरैनी थाना कुठला, जो कन्हवारा राशन दुकान का संचालन करती हैं, ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक शिकायती पत्र सौंपा। इस पत्र में उन्होंने एक पत्रकार पर आरोप लगाया कि वह विगत महीनों से राशन वितरण के दौरान अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहा है।
इस शिकायत के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने शिकायत को पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह पत्रकार को बदनाम करने का षड्यंत्र है, जिसमें खनन माफिया का हाथ हो सकता है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पत्रकारों पर इस तरह के झूठे आरोप लगाकर या उनके खिलाफ हमले कराकर सच्चाई को दबाने की कोशिश कोई नई बात नहीं है। संगठन ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के कई वरिष्ठ पत्रकार एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पत्रकारों को बेवजह निशाना बनाया गया, तो वे इसके खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।