cropped-mp-samwad-1.png

दशक से जारी शोषण के खिलाफ रक्षा कर्मचारियों ने खोला मोर्चा.

0
Defense employees protest in Katni Ordnance Factory against exploitation and halted overtime – mpsamwad.com

Defense Employees Launch Protest Against a Decade of Exploitation.

Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Defense employees at Katni Ordnance Factory have raised their voice against over a decade of exploitation. From halted overtime to crumbling machinery and lack of hiring, workers submitted a memorandum and warned of intensified protests if their demands are not met by the administration.

MP संवाद, कटनी। यंत्र इंडिया लिमिटेड की कटनी आयुध निर्माणी में कार्यरत रक्षा कर्मचारियों ने करीब एक दशक से जारी आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है। शनिवार, 2 अगस्त 2025 को मजदूर संघ के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कार्यकारी निदेशक को ज्ञापन सौंपा

कर्मचारी प्रतिनिधियों ने प्रबंधन की शोषणकारी नीतियों पर तुरंत रोक लगाने और सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

मजदूर संघ के कार्यवाहक महामंत्री श्री संजय तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य तय समय में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन करना है। लेकिन वर्ष 2017 से ओवरटाइम पर लगभग पूर्ण रोक, फोरम में बिना चर्चा के उत्पादन घंटों में कटौती, नई भर्तियों की कमी, मशीनों की जर्जर स्थिति, और कच्चे माल की अनियमित आपूर्ति जैसी समस्याओं के बावजूद कर्मचारी पीछे नहीं हटे।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तय उत्पादन लक्ष्य के अनुसार मानक मशीन घंटे (SMH) की तुलना में उपलब्ध SMH कम हैं। इस परिस्थिति में कम से कम 51 घंटे ओवरटाइम की मांग को कर्मचारी जायज बता रहे हैं।

ज्ञापन में शामिल मुख्य मांगें:

  • PLI स्कीम पर पुनर्विचार
  • न्यायालयीन आदेश के अनुसार HRA में ओवरटाइम एरियर्स का भुगतान
  • ठेका श्रमिकों का सीमित उपयोग, खासकर उत्पादन कार्यों में

मजदूर संघ के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री शिव पांडेय के मार्गदर्शन में कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी किसी भी आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.