भारत-पाक तनाव के बीच कटनी फैक्ट्री की सुरक्षा में जोड़े गए एक्स्ट्रा लेयर्स.
भारत-पाक तनाव बढ़ने पर कटनी की महत्वपूर्ण ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को कैसे बनाया जा रहा है और सुरक्षित? देखें पूरी रिपोर्ट
सुरक्षा सुदृढ़ीकरण: कटनी एसपी संवेदनशील ऑर्डिनेंस इकाई में नए बायोमेट्रिक सिस्टम व सशस्त्र गश्त का जायजा लेते हुए
Extra Security Layers Added to Katni Factory Amid India-Pakistan Tensions.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
कटनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पर सुरक्षा चाक-चौबंद: भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा परतें। एसपी ने किए अचानक निरीक्षण, जारी किए 24 घंटे सशस्त्र गश्त के आदेश।
SECURITY BOOST AT KATNI ORDNANCE: Extra protection layers deployed amid India-Pak tensions. SP conducts surprise inspection, orders 24/7 armed patrols and biometric checks to safeguard strategic defense facility.
MP संवाद, कटनी। पाकिस्तान द्वारा कायराना आतंकवादी हमले के बाद उपजे तनावपूर्ण माहौल के बीच कटनी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने भ्रमण किया। इस दौरान एसपी ने:
✔️ सुरक्षा कर्मियों से विस्तृत चर्चा की
✔️ हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए
✔️ फैक्ट्री परिसर में कड़ा पहरा लगाने को कहा
✔️ पुलिस निगरानी बढ़ाने के आदेश जारी किए
विशेष बातें:
- यह फैक्ट्री भारतीय सेना के लिए अत्यंत संवेदनशील स्थल
- सेना और पुलिस का संयुक्त निगरानी तंत्र सक्रिय
- वर्तमान भारत-पाक तनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता
भ्रमण में शामिल अधिकारी:
- अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया
- नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा
- माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे